दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LIVE: कृषि कानूनों के खिलाफ अंबाला-कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन - किसानों का प्रदर्शन

किसानों का प्रदर्शन
किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Nov 25, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 6:18 PM IST

17:54 November 25

टोहाना में किसानों का विरोध

टोहाना में किसानों का विरोध

17:54 November 25

अंबाला के बाद कुरुक्षेत्र से भी पुलिस नाके तोड़कर दिल्ली बढ़े किसान

कुरुक्षेत्र: अंबाला के बाद अब किसानों का कड़ा रुख कुरुक्षेत्र में भी देखने को मिला जहां किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेट्स को तोड़ दिया और आगे बढ़ गए. पुलिस द्वारा किसानों को रोकने की एक भी कोशिश कामयाब नहीं हो रही है. पुलिस ने वॉटर कैनन का भी जमकर इस्तेमाल किया लेकिन किसान नहीं रुके.

16:51 November 25

पुलिस ने मांगा दस मिनट का वक्त

गुरनाम सिंह चढ़ूनी और पुलिस के बीच बातचीत

अंबाला के बाद अब शाहबाद में किसान और पुलिस आमने-सामने हैं, किसान नेा गुरनाम सिंह चढ़ूनी और पुलिस के बीच बातचीत हुई जिसमें पुलिस ने 10 मिनट का वक्त मांगा.

16:51 November 25

पंजाब के लिए हरियाणा से रोडवेज बस सेवा बंद

किसान आंदोलन के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला लिया है कि हरियाणा से फिलहाल रोडवेज बस सेवा बंद कर दी गई है. 

16:50 November 25

किरण चौधरी ने साधा सरकार पर निशाना

कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान नेताओं को बिना वारंट के गिरफ्तार करना प्रशासन का तानाशाही रवैया है.

16:50 November 25

आंदोलन अंदशे पर नहीं संदेशों पर हो रहा है- धनखड़

किसानों के दिल्ली कूच पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि आंदोलन अंदेशे पर नहीं बल्कि संदेश पर हो रहा है. ये कानून जबरदस्ती किसी पर नहीं है. ये कानून ऐच्छिक है.

16:50 November 25

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद बोले- किसानों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही सरकार

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने किसानों के दिल्ली कूच पर कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है. सरकार अपनी जिद्द की वजह से इन तीन कानूनों पर चर्चा नहीं करना चाहती.

16:50 November 25

बीजेपी सांसद की किसानों से अपील- थोड़ा धैर्य रखें

 बीजेपी सांसद नायब सैनी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि ये तीनों बिल उनके हित में हैं. सांसद ने कहा कि हमें किसानों का सहयोग चाहिए. वो विपक्षी दलों के बहकावे में ना आए. नायब सैनी ने कहा कि पता नहीं क्यों कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है

16:01 November 25

सुरक्षा बल तैनात

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बलों की हुई तैनाती

चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर रास्ते में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसानों को विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. 

16:00 November 25

वॉटर कैनन और बैरिकेड्स को क्रॉस कर किसानों ने किया दिल्ली कूच

किसानों का उग्र प्रदर्शन

किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अंबाला कुरुक्षेत्र बॉर्डर को क्रॉस कर दिया. इस दौरान पुलिस बल किसानों के सामने लाचार दिखाई दी. किसान पुलिस के सामने से एक-एक कर निकल गए.

15:55 November 25

वॉटर कैनन से किसानों को तितर-बितर किया

किसानों को तितर-बितर किया

अंबाला: चंडीगढ़-दिल्ली राजमार्ग पर एकत्र हुए किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. 

14:16 November 25

पुलिस ने आगे जाने से रोका तो किसानों ने तोड़े बैरिकेट्स

किसानों ने तोड़े बैरिकेड्स

अंबाला, कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को आगे जाने से रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद उग्र किसानों ने बैरिकेट्स तोड़ दिए.

पुलिस ने किसानों के उग्र विरोध को देखते हुए वाटर कैनन का इतेमाल शुरू कर दिया है. लेकिन इसके बाद भी किसानों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

14:15 November 25

किसान नेताओं का ऐलान, पैदल दिल्ली के लिए कूच करेंगे किसान

अंबाला में किसान नेताओं ने मीटिंग कर ली है. जिसमें ये फैसला हुआ है कि किसान पैदल ही दिल्ली के लिए कूच करेंगे. इस दौरान किसान नेताओं का कहना है कि रास्ते में उन्हें पुलिस की लाठियां खानी पड़े तो वो भी खाएंगे.

14:15 November 25

दिल्ली कूच को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता कर रहे बैठक

दिल्ली कूच करने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन के तमाम प्रबंध मौजूद हैं.  

14:15 November 25

जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक हम यहां से नहीं उठेंगे- गुरनाम चढूनी

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम चढूनी का कहना है कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा. तब तक वो यहां से उठने वाले नहीं हैं. 

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसान हमारे भाई हैं. हम इन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि किसान हमारी बात समझेंगे.

14:15 November 25

अंबाला में सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे किसान

शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है. किसानों द्वारा सरकार विरोधी नारेबाजी की जा रही है.  

14:13 November 25

किसानों ने तोड़े बैरिकेट्स

हरियाणा, पंजाब शंभू बॉर्डर पर भारी संख्या में अंबाला पुलिस बल तैनात

हरियाणा, पंजाब शंभू बॉर्डर पर भारी संख्या में अंबाला पुलिस बल तैनात है. यहां पर धीरे-धीरे किसान भी दिल्ली की ओर कूच करने के लिए पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Nov 25, 2020, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details