यमुनानगर :हरियाणा में किसानों की तरफ से बीजेपी नेताओं और मंत्रियों को जोरदार विरोध झेलना पड़ रहा है. इसी के चलते यह किसान शनिवार को यमुनानगर में भारी संख्या इकट्ठा हो गए और बीजेपी के एक कार्यक्रम में पहुंचने वाले शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Kanwar Pal Gujjar) और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Transport Minister Moolchand Sharma) का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा में लगे पुलिस और किसानों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है.
किसानों ने मंत्रियों का विरोध करने का पहले से ही ऐलान किया था, जिसे लेकर पुलिस ने भी कई लेयर में बैरिकेड्स लगाए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि किसानों ने ट्रैक्टर से पुलिस की तरफ से लगाए गए बैरिकेड्स को उखाड़ फेंका. जिससे स्थिति काफी तनावपूर्ण बन चुकी है.