नई दिल्ली : बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जींद (हरियाणा) के लोग क्रांतिकारी हैं. उन्होंने 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड करने का सही निर्णय लिया है. पता नहीं संयुक्त किसान मोर्चा क्या फैसला करता है. ट्रैक्टर परेड को राष्ट्रीय ध्वज के साथ देखना गर्व का क्षण होगा.
उन्होंने यह भी कहा कि जींद के लोग मंत्रियों को अपने गांवों में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने देंगे. तो वे इसे लागू भी करेंगे. झंडा फहराकर मंत्री क्या करेंगे? यह काम किसान 15 अगस्त को करें. इस बीच बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन दिल्ली से सटी सीमाओं पर जहां-जहां ट्रैक्टर के साथ किसान जुटेंगे वहां पर तिरंगा फहराया जाएगा. 26 जनवरी की घटना को किसान भूले नहीं है. 26 जनवरी की घटना को ध्यान में रखते हुए सारे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से किए जाएंगे.