नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी के पंजाब से नेता सुरजीत कुमार ज्याणी और हरजीत सिंह ग्रेवाल ने गुरुवार देर शाम गृह मंत्री अमित शाह से बैठक की. उन्होंने शुक्रवार सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संग बैठक की. ये बैठकें किसान संगठनों और केंद्र सरकार में होने वाली बैठक से कुछ ही घंटे पहले हुई हैं और काफी अहम मानी जा रही है. बैठक के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि किसान संगठन अब इस मुद्दे का हल चाहते ही नहीं है. जिद करके बैठे हैं कि कानून वापस लो. जबकि उनकी मांग के अनुसार सरकार इन कानूनों में संशोधन के लिए के लिए तैयार है.
बैठक में हालात की जानकारी
गृह मंत्री के साथ पंजाब भाजपा के नेताओं ने प्रदेश में कानून की स्थिति पर चर्चा की. उन्हें बताया कि पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घर के बाहर धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं और उन्हें परेशान किया जा रहा है. जिसके बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. ज्याणी ने कहा कि उन्होंने अमित शाह को बताया है. हालांकि गृहमंत्री होने के कारण उन्हें पहले ही सब सूचना रहती है. राजनाथ सिंह से भी शुक्रवार सुबह बैठक हुई है और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी गुरुवार शाम को मुलाकात हुई थी. जिसमें किसानों के प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई.