दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आपरेशन शक्ति से देंगे आपरेशन क्लीन का जवाब: योगेंद्र यादव

किसान नेता योगेंद्र यादव का कहना है कि कोरोना की आड़ में सरकार अवसर ढूंढ रही है. सरकार चाह रही है कि इस दौरान किसानों का बोरिया बिस्तर बांधकर सफाया किया जाए.

farmers protest in sonipat kundli border
सरकार के धरने पर बैठे किसानों को वैक्सीनेशन के फैसले पर ईटीवी से बोले योगेंद्र यादव

By

Published : Apr 19, 2021, 9:11 PM IST

सोनीपत :हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता योगेंद्र यादव के साथ कई अन्य किसान नेता मौजूद रहे. इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों के संसद मार्च को लेकर की बड़ी घोषणाएं की.

सरकार के धरने पर बैठे किसानों को वैक्सीनेशन के फैसले पर ईटीवी से क्या बोले योगेंद्र यादव, देखिए वीडियो

किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि अब हर हालात में संसद मार्च होगा. वहीं, 10 मई को राष्ट्रीय सम्मेलन होगा, ताकि किसानों का आंदोलन को मजबूत हो. वहीं, 24 अप्रैल से 'दिल्ली चलो अभियान' दोबारा शुरू होगा. योगेंद्र यादव ने कहा कि ऑपरेशन क्लीन नाम से हमें धमकी ना दें. किसान आंदोलन कोरोना का केंद्र नहीं है.

किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार जुर्माना लगा कर जनता को लूट रही है. सरकारी अस्पतालों में बुरा हाल है, निजी अस्पताल कमाई कर रहे हैं. योगेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना की आड़ में किसान नेताओं पर सरकार केस लगाना बंद करे. वहीं, सरकार किसान नेताओं और आंदोलन की सुरक्षा करें. इसके साथ ही संदिग्ध लोगों को पकड़े.

ये पढ़ें-बिना मास्क पहने युवती बोली, 'पति को अपनी गाड़ी में KISS भी करूंगी..क्या कर लोगे तुम'

कल से चलेगा टोल फ्री अभियान

योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार कोरोना को हथियार बनाकर लोकतंत्र की हत्या ना करें. देश का किसान हथकंडे को परवान नहीं चढ़ने दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने ऐसे शूटर पकड़े हैं, जिन्होंने क़बूल किया है कि नेताओं को मारना है. नेताओं द्वारा पकड़े गए संदिग्ध को सरकार बचा रही है. योगेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना की आड़ में सरकार अवसर ढूंढ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार चाह रही है कि कोरोना की आड़ में किसानों का बोरिया बिस्तर का सफाया किया जाए. उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और कृषि मंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

योगेंद्र यादव ने कहा कि हमने दो रणनीति बनाई है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि मोर्चे पर आओ, क्योंकि कोरोना की आड़ में सरकार का पांखड दुनिया के सामने आ चुका है.

ये पढ़ें-चंडीगढ़ पुलिस ने हिमाचल में छापा मारकर रेमडेसिविर के 3 हजार इंजेक्शन बरामद किए, कंपनी डायरेक्टर गिरफ्तार

चुनावी रैली में कोरोना कहां गया- योगेंद्र

कोरोना से निपटने के लिए हम सभी प्रतिरोध सप्ताह चलाएंगे. मास्क लगाने और ट्राली में कोरोना से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे. उन्होनें कहा कि हम आपरेशन क्लीन का जवाब आपरेशन शक्ति से देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details