दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में किसानों ने पूर्व राज्यमंत्री को बनाया बंधक, हाथ जोड़कर छूटने पर दी ये सफाई - पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर

रोहतक में किसानों ने हरियाणा के पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर को बंधक (Manish Grover Hostage In Temple) बना लिया है. किसानों के गुस्से के सामने पूर्व मंत्री समेत भाजपा नेताओं ने किसानों के हाथ जोड़े तब जाकर मामला शांत हुआ.

पूर्व राज्यमंत्री को मंदिर में बनाया बंधक
पूर्व राज्यमंत्री को मंदिर में बनाया बंधक

By

Published : Nov 5, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 9:13 PM IST

रोहतक:हरियाणा के रोहतक में किसानों ने पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर (Former state Minister Manish Grover Protser) को एक मंदिर में बंधक बना लिया. किसानों ने भाजपा नेताओं की गाड़ियों की हवा भी निकाल दी. इस दौरान पूर्व सहकारिता मंत्री समेत भाजपा नेता मंदिर की बालकनी से प्रदर्शनकारियों को सामने हाथ जोड़ते दिखे, तब जाकर किसानों का गुस्सा शांत हुआ. किसानों ने उन्हें रिहा कर दिया.

हालांकि पूर्व मंत्री का कहना है कि 'माफी नहीं मांगी, बुजुर्गों ने कहा राम-राम कह दो मैने वही किया.' इस मंदिर में पूर्व सहकारिता मंत्री के साथ भाजपा संगठन मंत्री रविंद्र राजू, मेयर मनमोहन गोयल, जिला अध्यक्ष अजय बंसल, सतीश नांदल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामअवतार बाल्मीकि, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, भाजपा के कई पार्षद, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उषा शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नवीन ढुल समेत रोहतक भाजपा के कई नेता थे.

सुनिए मनीष कुमार ग्रोवर ने क्या कहा

ये पढे़ें-हरियाणा : किसानों ने भाजपा नेताओं का किया विरोध, गाड़ी पर किया हमला

क्यों मंदिर गए थे भाजपा नेता?:दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में धार्मिक स्थल केदारनाथ धाम पहुंचे थे. इस दौरान पीएम पूजा दर्शन समेत करीब 400 करोड़ रुपये के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा था. प्रदेश के हर जिले के शिव मंदिर में इसका सीधा प्रसारण किया गया. किलोई के प्राचीन शिव मंदिर में हो रहे सीधे प्रसारण कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यमंत्री पहुंचे थे.

विरोध कर रहे लोगों ने जम कर उपद्रव किया. मंदिर प्रांगण में लगी टीवी स्क्रीन के तार भी तोड़ दिए. मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर पत्थर और झाड़ियों को उखाड़ दिया. भाजपा नेताओं की गाड़ियों की हवा निकाल दी. कई घंटों तक सभी भाजपा नेता अंदर फंसे रहे. मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था.

Last Updated : Nov 5, 2021, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details