दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली जा रहे किसानों की हापुड़ टोल प्लाजा पर पुलिस से धक्का-मुक्की, सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे - महिला पहलवान

महिला पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर रोकने का प्रयास किया. इस पर किसानों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की करके निकलने का प्रयास किया. इसमें सफलता नहीं मिलने पर किसान टोल प्लाजा पर ही धरना देकर बैठ गए. इससे वहां लंबा जाम लग गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 28, 2023, 3:43 PM IST

हापुड़ में टोल प्लाजा पर पुलिस और किसानों की बीच हुई धक्का मुक्की

हापुड़: महिला पहलवानों के समर्थन में किसान रविवार को दिल्ली कूच की तैयारी में थे. इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार था. किसानों को रोकने के लिए सुबह से ही पुलिस बल उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के पिलखुआ में हाईवे पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर तैनात था. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली जाने के लिए गढ़ क्षेत्र के कैंप ऑफिस पर एकत्रित हो रहे हैं, तो गढ़ सीओ और कोतवाल सोमबीर सिंह ने पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, किसान नहीं माने.

किसानों के प्रदर्शन के कारण टोल प्लाजा पर लगा लंबा जाम

इसके बाद हापुड़ और आसपास के अन्य जनपद अमरोहा, बुलंदशहर से आए हुए किसान पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंच गए. टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल पहले से ही तैयार था. धौलाना एसडीएम और सीओ वरुण मिश्रा ने पुलिस बल के साथ दिल्ली जा रहे किसानों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, किसानों ने पुलिस की एक नहीं सुनी. इसके बाद किसानों ने जबरदस्ती बैरिकेडिंग हटाकर दिल्ली की तरफ जाने का प्रयास किया, तो पुलिस के साथ किसानों की धक्का-मुक्की हो गई. फिर किसान टोल प्लाजा पर ही धरने पर बैठ गए.

किसानों के टोल प्लाजा पर धरने पर बैठने के कारण टोल प्लाजा के दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. जाम में फंसे सैकड़ों वाहनों में बच्चे और महिलाएं भी थे, जो परेशान होते रहे. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों को समझाया लेकिन, किसान नहीं माने. इस पर मजबूरन पुलिस प्रशासन को किसानों को दिल्ली जाने की अनुमति देनी पड़ी और किसान छिजारसी टोल प्लाजा से धरना समाप्त कर दिल्ली रवाना हो गए. किसानों का धरना समाप्त होने के बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका और जाम में फंसे सैकड़ों वाहन वहां से निकल सके.

किसानों के जाने के बाद भी भारी पुलिस बल छिजारसी टोल प्लाजा पर तैनात है और दिल्ली जा रहे अन्य किसानों को समझा-बुझाकर वापस करने का प्रयास कर रहा है. सीओ पिलखुवा वरुण मिश्रा ने बताया कि छिजारसी टोल प्लाजा पर किसानों की गाड़ियां दिल्ली जा रही थी, जिसको लेकर किसानों को समझाया गया और करीब 30 से 35 किसानों की गाड़ियां वापस भेज दी गई और 6 गाड़ियां दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. स्थिति सामान्य है, जाम खुलवा दिया गया है.

बागपत में महिलाओं को पुलिस ने रोका

बागपत में महिलाओं और किसानों को पुलिस ने रोकाः दिल्ली में भाकियू की महापंचायत में शामिल होने जा रहीं बागपत की महिलाओं और किसानों का प्रशासन ने रात से ही हाउस अरेस्ट करना शुरू कर दिया था. भाकियू के प्रांतीय नेता राजेन्द्र सिंह को पुलिस ने किशनपुर बिराल में उस समय रोक लिया जब वो दर्जनों ट्रैक्टर के साथ जंतर मंतर के लिए कूच कर रहे थे. इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. जनपद से खाप चौधरियों और भाकियू को रोकने के लिए जगह-जगह अवरोधक लगा दिए गए और चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

ये भी पढ़ेः एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के कपड़ों की जांच रिपोर्ट आई सामने, अब इन 4 लोगों का होगा डीएनए टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details