नई दिल्ली : तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर लगातार छह महीने से धरना दे रहे किसान अब 26 मई को काला दिवस मनाएंगे.इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से देशभर के किसानों को अपने घरों के छत पर काला झंडा लहराने की अपील की है, तो वहीं तमाम संगठनों को भी किसानों का समर्थन करने की बात की गई है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल किसानों को समर्थन करने के लिए जुट गए हैं.
बता दें जनवरी के बाद केंद्र सरकार ने किसानों के साथ कोई भी बातचीत नहीं की है. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा की अपील पर पंजाब भर के सभी किसान मजदूर संगठनों की तरफ से लगातार किसानों को कई ग्रुप में भेजा जा रहा है.
इस मामले में आम आदमी पार्टी पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके तमाम कार्यकर्ता किसानों का समर्थन करते हैं. आप ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान लगातार संघर्ष कर रहा है, लेकिन भाजपा कुंभकरण की नींद से नहीं जाग रही है.
वहीं कांग्रेस के तेजतर्रार नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि वह भी किसानों के समर्थन में 26 मई को अपने घर की छत के ऊपर काला तिरंगा लहराएंगे.