दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के लिए रवाना हुए पंजाब के किसान, बीजेपी के खिलाफ मनाएंगे काला दिवस - बीजेपी के खिलाफ मनाएंगे काला दिवस

तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर लगातार छह महीने से धरना दे रहे किसान अब 26 मई को काला दिवस मनाएंगे. किसाने के इस प्रदर्शन को कई राजनीतिक दल अपना समर्थन दे रहे हैं.

दिल्ली के लिए रवाना हुए पंजाब के किसान
दिल्ली के लिए रवाना हुए पंजाब के किसान

By

Published : May 25, 2021, 4:12 AM IST

नई दिल्ली : तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर लगातार छह महीने से धरना दे रहे किसान अब 26 मई को काला दिवस मनाएंगे.इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से देशभर के किसानों को अपने घरों के छत पर काला झंडा लहराने की अपील की है, तो वहीं तमाम संगठनों को भी किसानों का समर्थन करने की बात की गई है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल किसानों को समर्थन करने के लिए जुट गए हैं.

बता दें जनवरी के बाद केंद्र सरकार ने किसानों के साथ कोई भी बातचीत नहीं की है. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा की अपील पर पंजाब भर के सभी किसान मजदूर संगठनों की तरफ से लगातार किसानों को कई ग्रुप में भेजा जा रहा है.

इस मामले में आम आदमी पार्टी पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके तमाम कार्यकर्ता किसानों का समर्थन करते हैं. आप ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान लगातार संघर्ष कर रहा है, लेकिन भाजपा कुंभकरण की नींद से नहीं जाग रही है.

वहीं कांग्रेस के तेजतर्रार नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि वह भी किसानों के समर्थन में 26 मई को अपने घर की छत के ऊपर काला तिरंगा लहराएंगे.

किसान मजदूर यूनियन के नेता सरवन सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है और वह 28 और 29 तारीख को गांव-गांव में जाकर किसानों को जागरूक करेंगे और देशभर में 26 मई को भाजपा के पुतले फूंक प्रदर्शन करेंगे.

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि वह और उनकी पार्टी भी किसानों के साथ हर हाल में खड़ी है और हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी.

पढ़ें - जानिये कहां राशन की दुकान के बाहर कुर्सियों पर बैठकर करते हैं इंतजार

भारतीय किसान यूनियन एकता के अध्यक्ष किसान भवन पहुंचे और मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कोरोना वायरस के चलते संयुक्त किसान मोर्चा नियमों की पूरी पालन करेगा. इसके अलावा वहां एक अस्पताल भी तैयार करने के साथ-साथ डॉक्टरों का प्रबंध किया जा रहा है.

आम आदमी पार्टी पंजाब के कोटकपूरा से विधायक और किसान विंग के अध्यक्ष कुलतर सिंह संधवा ने दिल्ली जाने वाले किसानों को अपना चेकअप करवा करवाने और सभी दवाइयां साथ ले जाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details