दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटकः किसान की बेटी की सफलता, राज्यपाल ने 20 स्वर्ण पदक से नवाजा - exellence academic performance

चित्रा नारायण हेगड़े (Chitra Narayan Hegde) को आज मैसूर विश्वविद्यालय के 101वें दीक्षांत समारोह में 20 स्वर्ण पदक और नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Governor Thawar Chand Gehlot) ने उन्हें स्वर्ण पदक से नवाजा है.

चित्रा नारायण हेगड़े
चित्रा नारायण हेगड़े

By

Published : Sep 7, 2021, 10:50 PM IST

मैसूर : कर्नाटक में एक किसान की बेटी की सफलता चर्चा का विषय बना हुआ है. किसान की बेटी (farmer's daughter honoured) को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के लिए 20 स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है. यह बेटी उत्तर कन्नड़ जिले (Uttara Kannada district) के सिरसी तालुक अंतर्गत शीगेहाली गांव की रहने वाली है.

चित्रा नारायण हेगड़े (Chitra Narayan Hegde) को आज मैसूर विश्वविद्यालय (University of Mysore) के 101वें दीक्षांत समारोह (101st Convocation) में 20 स्वर्ण पदक और नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Governor Thawar Chand Gehlot) ने उन्हें स्वर्ण पदक से नवाजा है.

जानकारी के मुताबिक, चित्रा मैसूर विश्वविद्यालय की छात्रा है तथा उन्होंने रसायन विज्ञान विभाग (Department of Chemistry) में एमएससी (Master of Science) में अपने उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन (exellence academic performance) के लिए पदक अर्जित किया है. उन्होंने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से सफलता हासिल करना असंभव नहीं है.

पढ़ें :कर्नाटक : सिक्का निगलने से चार साल की बच्ची की मौत

ईटीवी से बातचीत में चित्रा ने कहा कि मैंने पहली से दसवीं कक्षा तक कन्नड़ माध्यम में पढ़ाई की थी. बाद में मैंने विज्ञान को प्रमुख विषय के रूप में चुना. शुरूआत में पीयूसी और बीएससी की पढ़ाई थोड़ी कठिन थी. लेकिन बाद में मुझे रसायन विज्ञान विषय में रुचि होने लगी. आज मेरी मेहनत रंग लाई है और इन स्वर्ण पदकों को पाकर बहुत खुश हूं. मैं इन पदकों को अपने माता-पिता, प्रोफेसरों और उन सभी को समर्पित करती हूं जिन्होंने मुझे सहयोग किया. मैं आने वाले दिनों में औषधीय रसायन विज्ञान में शोध करना चाहती हूं.

उन्होंने गांव के अन्य छात्रों को संदेश दिया कि उन्हें अपनी अंग्रेजी ज्ञान को लेकर फिक्र करने की जरूरत नहीं है. आप अपनी भाषा बोलें, अच्छी पढ़ाई करें और आपको सफलता मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details