हिसार/रोहतक : हरियाणा के हिसार में बीजेपी राज्यसभा सांसद को किसानों के (BJP MP Ramchandra Visit in Hisar) विरोध का सामना करना पड़ गया. दरअसल किसानों ने प्रदर्शन के दौरान बीजेपी राज्यसभा सांसद की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. उन्हें आगे बढ़ने से रोका.
किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. किसानों का कहना है कि अगर जल्द किसानों को नहीं छोड़ा गया, तो वे सड़क जाम कर देंगे.
दरअसल, सांसद रामचंद्र हिसार के नारनौंद में जांगड़ा धर्मशाला की नींव रखने के लिए पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की सूचना किसानों को भी मिल गई थी और किसान बड़ी संख्या में विरोध करने के लिए एकजुट हो गए. दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया था. जैसे ही सांसद को पुलिस दूसरे रास्ते से लेकर आई तो किसान विरोध करने के लिए सामने आ गए और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसी बीच सांसद रामचंद्र की गाड़ी का शीशा भी टूट गया.
सांसद का विरोध करने के लिए किसान काले झंडों के साथ मौके पर पहुंचे और जिस गली से राज्यसभा सांसद को निकलना था उस गली में ट्रैक्टर ट्रॉली को खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया गया. पुलिस दूसरे रास्ते से सांसद को कार्यक्रम स्थल तक लाई. इसके बाद किसानों ने सांसद का विरोध करना शुरू किया और बैरिकेडिंग से आगे बढ़ने लगे.