नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के फिरोजपुर में रैली करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ किसान संगठन इस रैली के विरोध में उतरेंगे. इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मोदी दो साल के अंतराल के बाद पंजाब आ रहे हैं और इस दौरान वह 42,750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
पीएम मोदी के दौरे से पहले राज्य के फिरोजपुर जिले में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. मोदी की यात्रा का कुछ किसान संगठन विरोध कर रहे हैं. वहीं, फिरोजपुर के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने रोका है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा करते हुए कहा कि पीएम मोदी की रैली में लाखों लोगों के आने की संभावना है. किसान पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, कुछ किसान साथियों ने अवरोध लगाए थे. हमने किसान प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की है.
सूत्रों के मुताबिक 15 मार्च को पीएम के साथ किसान संघर्ष कमेटी के एक मीटिंग होने की खबर है. कुछ किसान संघ सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून लाने तथा केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज पुलिस के मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.