दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए किसान ने पीएम को लिखा पत्र - श्याम लाल कुशवाह

भोपाल के बैरसिया तहसील के नजीराबाद इलाके के नायसमंद गांव के रहने वाले श्याम लाल कुशवाह ने हेलीकॉप्टर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Feb 28, 2021, 9:54 PM IST

भोपाल :मध्य प्रदेश केएक किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनोखी मांग की है. किसान ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर छोटा हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए लोन और उसको चलाने का लाइसेंस देने की मांग की है. इसके साथ ही किसान ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि यदि उसकी मांग नहीं मानी गई तो उसे ऐसी दवाई देने की मांग की है जिसको पीकर किसान और उसका परिवार का हमेशा के लिए उद्धार हो जाए. किसान का यह पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

शिकायत के बाद भी नहीं मिली राहत

दरअसल बैरसिया तहसील के नजीराबाद इलाके के नायसमंद गांव के रहने वाले श्याम लाल कुशवाह के पास 5 एकड़ जमीन है. जिस पर जाने का कोई रास्ता नहीं है. श्याम लाल कुशवाह का आरोप है कि उसके खेत पर जाने वाले रास्ते को कागजों में बनाकर कंप्लीट कर दिया गया है मगर वो रास्ता कही नहीं दिखाई दे रहा है.

पत्र

श्याम लाल कुशवाह का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके और अनेकों किसानों को जाने वाले रास्ते को कांटे लगाकर बंद कर दिया है. जिसकी वजह से उसके खेत पर जाने का रास्ता बंद हो गया है. इस रास्ते को खुलवाने के लिए वह कई सालों से प्रयास कर रहे हैं. लेकिन शिकायत करने के बाद तहसीलदार और एसडीएम आकर कई बार रास्ता खुलवा देते हैं लेकिन वह व्यक्ति रास्ता दोबारा बंद कर देता है.

पढ़ें-'टाइटैनिक इंडियन ब्यूटीज 2020' में नीता अंबानी और प्रियंका गांधी शामिल

मांग पूरी नहीं होने पर मांगी चमत्कारी दवाई

अपने खेत पर जाने वाले रास्ते के बंद होने से परेशान होकर श्याम लाल कुशवाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह उनको छोटा हेलीकॉप्टर दिला दें. जिस पर बैठकर वह अपने खेत पर चले जाया करें. किसान की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है कि वह हेलीकॉप्टर खरीद सके, इसलिए उसने हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए लोन की मांग भी की है. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर चलाने का लाइसेंस भी मांगा है. किसान ने पत्र में लिखा है कि अगर उसकी मांग नहीं मानी जाती तो ऐसी कोई दवाई दी जाए, जिससे उसका और उसके परिवार का उद्धार हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details