रोहतक:मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रोहतक दौरे से पहले ही बवाल मच गया है. सीएम के हेलीकॉप्टर को आज रोहतक के बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में उतरना था. लेकिन उससे पहले ही भारी संख्या में महिला किसान वहां पहुंच गई और पुलिस से उनका आमना-सामना हो गया.
सीएम के रोहतक दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. लेकिन किसान पहले से ही इस बात का ऐलान कर चुके थे कि वो सीएम के कार्यक्रम का विरोध करेंगे. किसानों ने साफ कहा था कि वो किसी भी हालत में सीएम के हेलीकॉप्टर को बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में उतरने नहीं देंगे.