दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - ramoji film city

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jan 26, 2021, 4:38 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. लाल किले पर चढ़े प्रदर्शनकारी किसान

कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का उग्र रूप देखने को मिल रहा है. शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली निकालने का दावा करने वाले किसान लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार किसान दिल्ली के लाल किले में घुस गए हैं. वहीं, पुलिस हालात को संभालने का प्रयास कर रही है.

2. आईटीबीपी ने 17,000 फीट पर मनाया गणतंत्र दिवस

आईटीबीपी 'हिमवीर' के रूप में जाने जाने वाले कर्मियों ने समुद्र तल से 17,000 फीट की ऊंचाई पर भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा बुलंद किया.

3. दिल्ली में कई स्थानों पर इंटरनेट सेवाएं ठप

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.जिन इलाकों में इंटरनेट बंद किया गया है उनमें सिंघू, गाजीपुर, टिकरी,मुकरबा चौक और नंगलोई शामिल हैं.

4. रामोजी फिल्म सिटी में 72वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में 72 वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर रामोजी ग्रुप चेयरमैन रामोजी राव द्वारा ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

5. ममता को एक और झटका, विधायक प्रबीर घोषाल ने दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है. हुगली जिले के उत्तरपाड़ा से टीएमसी विधायक प्रबीर घोषाल ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ दे दिया है.

6. 72वां गणतंत्र दिवस : राजपथ पर दिखी देश की ताकत और संस्कृति, गरजा राफेल

देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों की उड़ान के साथ टी-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों समेत अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगा.

7. कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीर में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस समारोह ग्रीष्म कालीन राजधानी श्रीनगर सहित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के अन्य जिला मुख्यालयों में आयोजित किया गया. प्रमुख समारोह श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया. जहां एलजी मनोज सिन्हा ने परेड का नेतृत्व किया.

8. ट्रैक्टर परेड में प्रदर्शनकारियों का उत्पात, बैरिकेड तोड़े, महिला पुलिसकर्मी घायल

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि हम उन लोगों को जानते हैं, जो अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी पहचान की जा रही है. राजनीतिक दलों के लोग हैं, जो आंदोलन को खराब की कोशिश कर रहे हैं.

9. मौका रहा गणतंत्र दिवस का लेकिन पंजाब सीएम ने उठाया कृषि कानूनों का मुद्दा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाषण के दौरान कहा कि आजादी के बाद देश के पास खाने तक का अन्न नहीं होता था. उस समय अमेरिका से गेहूं आता तो देश के गरीबों का पेट भरता था. बाद में पंजाब के किसानों ने आधुनिक तकनीक से खेती करना शुरू किया और मात्र तीन साल के भीतर अमेरिका से अनाज मंगाने की नौबत खत्म हो गई.

10. काशी में खुला देश का पहला वेद प्ले स्कूल

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वेद पर आधारित देश का पहला प्ले स्कूल खोला गया है. इस स्कूल में भारतीय सभ्यता के साथ बच्चों को वेदों का ज्ञान दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details