दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - farm law

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jan 1, 2021, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दुनियाभर में नए साल का जश्न, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में आतिशबाजी के साथ 2021 का आगाज

साल 2020 के खत्म होने के साथ ही नया साल 2021 दस्तक दे चुका है. न्यूजीलैंड में नए साल 2021 की शुरुआत हो चुकी है. नए साल के जश्न में न्यूजीलैंड में जमकर आतिशबाजी हुई. ऑकलैंड में लोगों ने आतिशबाजी कर साल 2020 को अलविदा किया और साल 2021 का स्वागत किया.

2. आंदोलन का 37वां दिन: कानून वापसी और एमएसपी पर फंसा पेच, किसानों का प्रदर्शन जारी

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. आज आंदोलन का 37वां दिन है. किसान नेताओं ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी और नए कृषि कानूनों को रद्द करने का कोई विकल्प नहीं है. इससे एक दिन पहले केंद्र और प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के बीच बातचीत हुयी जिसमें दो विवादास्पद मुद्दों पर गतिरोध बना रहा.

3. शिक्षा मंत्री निशंक का एलान, 4 मई से होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं, नतीजे 15 जुलाई तक

इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से आयोजित होंगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की. उन्होंने परीक्षाओं की तारीख की घोषणा के साथ छात्र-छात्राओं को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं.

4. किसान आंदोलन के बीच नए साल का आगाज, राजस्थान-दिल्ली बॉर्डर पर योगेंद्र यादव से Exclusive बातचीत

दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन लगातार 36 दिन से जारी है. इस बीच नए साल 2021 के आगाज के साथ बॉर्डर पर डटे किसानों के बीच ईटीवी भारत राजस्थान की टीम भी पहुंची. इस दौरान स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव से अश्विनी पारीक ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. योगेंद्र यादव ने किसानों के मन की बात और सरकार के रवैए को लेकर कई बातें कहीं.

5. राजस्थान में सैकड़ों कौओं की मौत, एवियन इनफ्लुएंजा की पुष्टि

कोरोना वायरस माहामारी के बीच राजस्थान के झालावाड़ में एक नए रोग का प्रकोप देखने को मिल रहा है. झालावाड़ में एवियन इनफ्लुएंजा रोग के कारण सैकड़ों कौओं की मौत हो गई है. जिला प्रशासन ने राड़ी के बालाजी क्षेत्र में एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है.

6. पीएम मोदी दो जनवरी को आईआईएम संबलपुर के स्थाई परिसर की रखेंगे आधारशिला

पीएम मोदी दो जनवरी को वर्चुअल तरीके से ओडिशा के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) की आधारशिला रखेंगे.

7. इस शहर से प्रकाशित हुआ था पहला हिंदी कैलेंडर

नया साल आए और घर की दीवार पर नया कैलेंडर न दिखे, तो कुछ अधूरा सा लगता है. लेकिन क्या आपको पता है कि ज्योतिष दृष्टि से भारत का पहला हिंदी कैलेंडर किस शहर से प्रकाशित हुआ था.

8. 2021 में भारतीय विदेश मंत्रालय के सामने प्रमुख चुनौतियां

साल 2020 बीत चुका है. विदेश नीति के क्षेत्र में भारत के सामने कई चुनौतियां सामने हैं. पड़ोसी देशों में चीन और नेपाल के साथ भारत के संबंधों को लेकर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है. अमेरिका में जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. वे भारत के साथ किस तरीके से अपनी नीति आगे बढ़ाएंगे, यह देखने वाली बात होगी. जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के संबंध लगातार प्रगाढ़ होते जा रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं भारत की विदेश नीति के सामने कौन-कौन सी चुनौतियां हैं.

9. नौसेना प्रमुख ने अरब सागर में लिया अभियानगत तैयारियों का जायजा

नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने अरब सागर में भारतीय नौसेना की अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया. सेना प्रमुख गुजरात के ओखा स्थित अग्रिम नौसैन्य प्रतिष्ठान आईएनएस द्वारका के दौरे पर थे. इसके अलावा नौसेना प्रमुख ने गुजरात, दमन और दीव क्षेत्र के सभी कर्मियों और उनके परिजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं.

10. दिल्ली हिंसा मामले में उमर खालिद के खिलाफ चार्जशीट दायर

दिल्ली हिंसा के मामले में उमर खालिद के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 100 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इसमें उमर खालिद पर दंगों की साजिश रचने और लोगों को भड़काने का आरोप लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details