दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बैल और घोड़े से खेत की जुताई, जशपुर के किसान ने ऐसा क्यों किया ? - किसान बबन ने प्रशासन से मदद की लगाई गुहार

जशपुर का एक किसान खेती किसानी के लिए कई परेशानियों का सामना कर (Farmer of Jashpur plowing field with bull and horse) रहा है. जशपुर में बगीचा इलाके के इस किसान का नाम बबन है. किसान बबन के पास खेत भी नहीं और मवेशी भी (jashpur Bagicha farmer Baban) नहीं है. उसके पास सिर्फ एक बैल और एक घोड़ा है. जिसके जरिए वह खेत की जुताई कर रहा है. बैल और घोड़े की मदद से खेत की जुताई करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर (plowing field with bull and horse) वायरल हो रहा है.

Farmer of Jashpur plowing field with bull and horse
बैल और घोड़े से खेत की जुताई

By

Published : Jul 13, 2022, 10:45 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 10:57 PM IST

जशपुर: देश में हर किसी की किस्मत बदली लेकिन अन्नदाता यानि किसानों की परेशानी कम नहीं हो पाई (Farmer of Jashpur plowing field with bull and horse) है. दो जून की रोटी, परिवार को पालने और किसानी खेती के लिए किसानों को न जाने क्या क्या करना पड़ता (jashpur Bagicha farmer Baban) है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से किसानों की परेशानी और खेती के लिए संघर्ष की कहानी सामने (Baban plowing field with horse and bull) आई है.

बैल और घोड़े से खेत की जुताई

किसान खेत में बैल और घोड़े के साथ कर रहा खेत की जुताई:किसान खेत में बैल और घोड़े के कंधे पर हल डालकर खेत की जुताई कर रहा है. सोशल मीडिया में यह वीडियो जशपुर का बताया जा रहा है. यह वायरल वीडियो जशपुर के बगीचा इलाके का है. यहां वार्ड क्रमांक 7 का किसान बबन कुमार गरीबी की वजह से खेती में कई पेरशानियों का सामना कर रहा है. उसके पास सिर्फ एक बैल और एक घोड़ा (plowing field with bull and horse) है. जिससे वह खेत की जुताई कर रहा (jashpur latest news) है.

ये भी पढ़ें: भेड़ों से किसान ले रहा खेत जोतने का काम, देखें वीडियो

तीन साल पहले कई मवेशी मर गए:इस वायरल वीडियो में किसान बबन कुमार ने बताया कि" उसके पास तीन साल पहले 13 गाय थी. लेकिन किसी बीमारी से सारी गाय मर गई. जिसके बाद उसने दो हजार रुपये में एक बछड़ा खरीदा और दो साल तक उसका पालन पोषण किया. इस दौरान उसने एक घोड़े के बच्चे को भी खरीदा जो अब बड़ा हो गया है. उसके पास अब कोई मवेशी नहीं था. तो उसने बैल और घोड़े से खेत की जुताई करने की ठानी".

किसान की आर्थिक स्थिति खराब:इसवायरल वीडियो में किसान बबन ने बताया कि "उसकी आर्थिक स्थिति खराब है. इसलिए वह खेत की ट्रैक्टर से जुताई नहीं करा सकता. उसके पास खुद की भी जमीन नहीं है वह दूसरे की जमीन लीज पर लेकर खेती कर रहा है. "उसने दूसरे बैल का इंतजाम किया था. लेकिन वह बैल आलसी निकल गया. इसलिए उसे खेत की जुताई के लिए घोड़े को लगाना पड़ा". वायरल वीडियो में बबन का कहना है कि उसने "तरकीब के तौर पर बैल और घोड़े का इस्तेमाल जुताई के लिए करना शुरू किया. लेकिन यह आइडिया काम आ गया. इसलिए वह अब इसके जरिए खेत में जुताई कर रहा है".

Last Updated : Jul 13, 2022, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details