दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान नेताओं की CM खट्टर के साथ बैठक रही बेनतीजा, किसी भी मुद्दे पर नहीं बनी सहमति - संयुक्त किसान मोर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) के किसान नेताओं की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (farmers meeting with Manohar lal khattar) के साथ शुक्रवार को बैठक हुई.

etvbharat
किसान नेताओं की CM खट्टर के साथ बैठक रही बेनतीजा,

By

Published : Dec 3, 2021, 9:31 PM IST

चंडीगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) के किसान नेताओं की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (farmers meeting with Manohar lal khattar) के साथ शुक्रवार को कई घंटों तक बैठक चली. ये बैठक बेनतीजा रही. बैठक के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि बैठक में किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई. सरकार की ओर से हमें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. कल संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आगे का फैसला लिया जाएगा.

बता दें कि, इस बैठक में किसान नेता गुरनाम चढूनी, अभिमन्यु कुहड़ व कई अन्य हरियाणा किसान संगठनों के नेता पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में सीएम के सामने संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों को रखा गया. इनमें मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा और सिंधु बॉर्डर पर शहीद किसानों का स्मारक बनाने की मांग शामिल है. किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग है. इसके अलावा अन्य मांगों पर भी मुख्यमंत्री चर्चा की गई. हालांकि ये बैठक बेनतीजा रही और इस बैठक में कोई हल नहीं निकला पाया.

किसान नेताओं की CM खट्टर के साथ बैठक रही बेनतीजा

ये भी पढ़ें-किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के समर्थन में है हरियाणा सरकार: शिक्षा मंत्री

गौरतलब है कि सरकार द्वारा तीन कृषि कानून निरस्त करने के बाद भी किसान आंदोलन लगातार जारी है. किसान आंदोलन को लेकर अभी तक आखिरी फैसला नहीं हुआ है. संयुक्त किसान मोर्चा सहित पंजाब और हरियाणा के किसान संगठनों की बैठकों का दौर भी लगातार जारी है. बीते बुधवार को ही हरियाणा के 26 किसान संगठनों ने भी सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर बैठक की थी. इस बैठक के खत्म होने के बाद किसान नेता मंदीप सिंह ने कहा था कि जब तक किसानों की सभी मांगें पूरी नहीं हो जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि, संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह कहा गया है कि यदि सरकार लिखित में हमारी मांगों को लेकर आश्वासन दे, तो आंदोलन खत्म हो सकता है.

वहीं कुंडली बॉर्डर पर पंजाब की 32 जत्थेबंदियों ने भी बैठक की थी. इस बैठक के बाद किसान नेता सतनाम सिंह वने कहा था कि केंद्र सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा से एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने की कमेटी के लिए पांच नाम मांगे हैं. साथ ही गृह मंत्रालय ने सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का प्रस्ताव भेजा है. सतनाम सिंह ने कहा कि 1 व 4 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठके होंगी. जिसमें आंदोलन को खत्म करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. फिलहाल सरकार ने हमारी सभी मांगें मान ली हैं. हालांकि सतनाम सिंह के बयान के बाद पंजाब की 32 जत्थेबंदियों और संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा था कि आंदोलन खत्म नहीं हो रहा है. जब तक सरकार लिखित में हमारी मांगों को लेकर आश्वासन नहीं देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. अब 4 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होनी है.

ये भी पढ़ें-Farm Laws Repeal Bill : एमएसपी क्यों है जरूरी, हरियाणा के किसानों ने बताया

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details