नई दिल्ली :दिल्ली केउप-राज्याल से मिलने पहुंचे किसान नेताओं की मुलाकात अनिल बैजल से नहीं हो पाई है. किसान नेता व्यक्तिगत तौर पर उपराज्याल से मिलने की मांग कर रहे थे. जिसे कोविड प्रोटोकॉल के तहत मान्य नहीं किया गया. इसके बाद उप-राज्यपाल से मिलने की जिद पर अड़े किसान नेता आवास पर ही बैठ गए जिन्हें पुलिस ने उठा दिया. किसान नेताओं ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है.
किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि वे सिर्फ उप-राज्याल से मिलना चाह रहे थे लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया. बताया गया कि महामारी के चलते वे किसी से मिल नहीं रहे हैं. हमने कहा कि हमारी वीडियो कॉलिंग पर ही बात करा दीजिए लेकिन पुलिस इस पर भी नहीं मानी. इसके बाद जबरन गाड़ियों में बैठाकर हमारे साथियों को अलग-अलग जगह पर ले जाय गया है.