नई दिल्ली : केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के साथ ही सिंघु, टिकरी और गाजीपुर सहित विभिन्न स्थानों पर डटे लाखों आंदोलनकारी किसान अपने घर वापस जा रहे हैं. आंदोलन कर रहे नेताओं ने कहा कि यह उनकी बड़ी जीत है. किसान संघ ने गुरुवार को अपना आंदोलन वापस ले लिया था.
एसकेएम नेता पूरन शर्मा (SKM leader Puran Sarma) ने कहा, 'हम केंद्र सरकार से तीन विवादास्पद किसान कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे. अब सरकार ने एमएसपी पर एक समिति बनाने के अलावा अधिनियम को वापस ले लिया है ... अगर सरकार अपने फैसले से पीछे हटती है तो हम फिर से आंदोलन पर बैठेंगे.'
उन्होंने कहा कि कृषि कानून को वापस लेने के संबंध में सरकार के कार्यों की समीक्षा करने के लिए एसकेएम नेता हर 15 दिन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा, '40 संगठनों के प्रतिनिधि स्थिति की समीक्षा के लिए 15 दिन बैठेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकार उनके फैसले को लागू करे.'