दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान नेता राकेश टिकैत की पत्नी सुनीता को किसान संसद में बनाया गया स्पीकर - किसान नेता राकेश टिकैत

दिल्ली के जंतर मंतर पर किसान संसद का आयोजन किया जा रहा है, जिसका संचालन महिलाएं कर रही हैं. किसान नेता राकेश टिकैत की पत्नी सुनीता टिकैत को किसान संसद में स्पीकर बनाया गया.

सुनीता को किसान संसद में बनाया गया स्पीकर
सुनीता को किसान संसद में बनाया गया स्पीकर

By

Published : Aug 9, 2021, 4:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है तो दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दिल्ली के जंतर मंतर पर किसान संसद का आयोजन किया जा रहा है. आज किसान संसद का आखिरी दिन है. किसान संसद के आखिरी दिन महिलाओं द्वारा किसान संसद का संचालन किया जा रहा है.

किसान संसद में शामिल होने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत देश के विभिन्न राज्यों से महिलाएं जंतर-मंतर पहुंची हैं. किसान संसद के आखिरी दिन के दूसरे सत्र में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की पत्नी सुनीता टिकैत को स्पीकर बनाया गया है. पंजाब से आई ऊषा रानी रैन डिप्टी स्पीकर की भूमिका निभा रही हैं.

किसान नेता राकेश टिकैत की पत्नी सुनीता टिकैत

महिला किसान सांसदों द्वारा किसान संसद में 'कॉर्पोरेट भारत छोड़ो' का नारा देते हुए महिला किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. किसान संसद के आखिरी दिन केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

पढ़ें- यूपी में गेहूं और धान खरीद में घोटाला : राकेश टिकैत

ABOUT THE AUTHOR

...view details