कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज मामले में प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. मंगलवार को किसानों के ऊपर हुए लाठीचार्ज मामले में एक ओर विपक्ष सरकार को घेरने में जुटी हुई है. वहीं, दूसरी ओर किसान भी इस मामले में प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, अब इस मामले में किसान नेता राकेश टिकैत की भी एंट्री हो गई है. राकेश टिकैत आज हरियाणा दौरे पर हैं. राकेश टिकैत किसानों में मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान राकेश टिकैत ने एक बार फिर से किसान आंदोलन करने का ऐलान किया है. किसानों के उग्र रोष को देखते हुए करनाल पुलिस ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के करनाल आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
करनाल पहुंचे राकेश टिकैत का बड़ा बयान:राकेश टिकैत ने कहा है कि दिल्ली के आंदोलन से बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अब देश भर में एमएसपी की मांग बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि MSP को लेकर, किसानों पर लाठीचार्ज करना बहुत गलत है, उन्होंने कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज करना कहां तक सही है. अब सड़कें जाम तो होंगी ही, किसान अपना हक मांग रहे हैं ऐसे में ऊनके ऊपर लाठीचार्ज बिल्कुल सहीं नहीं है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, देश के हालात कोरिया जैसे हो रहे हैं जहां दिन-प्रतिदिन माहौल खराब होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि घायल और जेल में बंद सभी किसानों से मुलाकत करेंगे और हम सब एक साथ मिलकर आगे की लड़ाई लड़ेंगे. इसके साथ ही राकेश पहलवानों के मामले में टिकैत ने कहा कि आगे की रणनीति बनाई जा रही है.
गुरनाम सिंह चढूनी समेत 700 पर केस दर्ज: पुलिस गुरनाम सिंह चढ़ूनी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है. इसके अलावा नेशनल हाईवे एक्ट के तहत पुलिस ने गुरनाम सिंह चढूनी समेत 700 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन लोगों पर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने का आरोप है. इसके साथ ही इन लोगों पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है.
हरियाणा में कई जगहों पर किसानों ने हाईवे किया जाम: यमुनानगर के गधोला टोल प्लाजा पर किसानों ने हाईवे जाम कर दिया है. हालांकि पुलिस ने किसानों को 5 मिनट का अल्टीमेटम दिया, लेकिन किसान हाईवे से हटने को राजी नहीं हैं. ऐसे में पुलिस ने जाम न खोलने पर को प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी है. इसके साथ ही गन्नौर शाहपुर रोड पर जाम लगा दिया है. सोनीपत के गन्नौर में किसान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. यहां किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की रिहाई की मांग किसान कर रहे हैं.
यमुनानगर लाडवा रोड पर फिर से इकट्ठा हो रहे किसान:लाठीचार्ज के बाद किसानों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. किसान यमुनानगर लाडवा रोड पर एक बार फिर से इकट्ठा होने लगे हैं. जानकारी के अनुसार, हरियाणा के कई इलाकों में किसान हाईवे जाम करने वाले हैं. किसानों की मांग है कि अभी सबसे पहले गिरफ्तार किए गए गुरनाम सिंह चढूनी और सभी साथियों को रिहा किया जाए.