नारायणपुर: बीते एक साल से नारायणपुर के अबूझमाड़ के मढ़ोनार में आदिवासी जल जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ रहे हैं. इन आंदोलनकारी आदिवासियों से मिलने किसान नेता राकेश टिकैत मंगलवार को मढ़ोनार पहुंचे. उन्होंने आदिवासियों की सभी मांगों को समर्थन किया.
दो घंटे तक आदिवासी लोगों और किसानों की सुनीं बातें: किसान नेता राकेश टिकैत ने करीब दो घंटे तक आदिवासियों और किसानों के साथ अपना वक्त बिताया. उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं.इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मिलने हजारों की संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे थे. राकेश टिकैत ने ग्रामीणों को संबोधित किया.
"जल जंगल जमीन पर आदिवासी भाइयों का अधिकार है.आदिवासी भाई जब भी अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन करते हैं. तो उन्हें नक्सली बताकर जेल में बंद कर दिया जाता है .हम किसी पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं. हम किसान भाइयों के हक के लिए लड़ते हैं. आंदोलन को जगलों से निकाल कर देश की राजधानी तक ले जाएंगे. भारतीय किसान यूनियन के दरवाजे आदिवासी भाइयों और किसानों के लिए हमेशा खुले हैं": राकेश टिकैत, किसान नेता