दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 5, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 7:48 PM IST

ETV Bharat / bharat

यूपी में गेहूं और धान खरीद में घोटाला : राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत का दावा है कि उत्तर प्रदेश में गेहूं और धान की खरीद में संगठित गिरोह काम करता है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार को गेहूं खरीद घोटाले की सीबीआई जांच करानी चाहिए.

rakesh tikait
rakesh tikait

नई दिल्ली/गाजियाबाद :भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में राकेश टिकैत ने कहा कि सरकारी आंकड़ों में देशभर में केवल 8 फीसदी किसानों को ही एमएसपी का लाभ मिलता है. 40 फीसदी फर्जी किसानों से सरकार, सरकारी अधिकारी, नोडल एजेंसी और बिचौलिए मिलकर एमएसपी का बंदरबांट करते हैं.

राकेश टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन हमेशा से न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी अधिकार देकर कानून बनाने की मांग करती आई है. टिकैत ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में गेहूं और धान की खरीद में संगठित गिरोह का काम करता है.

11 हजार किसानों को फर्जी बटाईदार दिखाकर कराया पंजीकरण

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के रामपुर में एमएसपी पर खरीद को लेकर मिलर्स, बिचौलियों और सरकारी अफसरों ने जमकर लूट की है. रामपुर को खरीद में नंबर वन बताने की पोल अब खुल गई है. रामपुर में केंद्र और राज्य की एजेंसियों ने रिकॉर्ड 26,391 किसानों में से करीब 11 हजार फर्जी किसान दिखाकर खरीद की है. टिकैत का आरोप है कि 11 हजार किसानों को फर्जी बटाईदार दिखाकर पंजीकरण किया गया और 1500-1600 रुपये में करीब 10 लाख क्विंटल गेहूं खरीदा गया, इसके बाद सरकारी रेट 1975 रुपये में बेचा गया.

किसान नेता राकेश टिकैत ने की गेहूं खरीद घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

राकेश टिकैत का आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से किसानों से लूट की जाती है. क्रय केंद्र बिचौलियों को दे दिए जाते हैं, वहीं फर्जी तरीके से रिश्तेदारों और जानकारों का रजिस्ट्रेशन करा दिया जाता है. इन फर्जी किसानों की बैंक की पासबुक अपने पास रख ली जाती है. थोक के भाव मोबाइल एजेंसी से नंबर लिए जाते हैं. ओटीपी आने के बाद उन मोबाइल नंबर को बंद कर दिया जाता है. बिचौलिए उनका सत्यापन तहसील से करा लेते हैं और इनके खाते से जाकर पैसे निकाल लेते हैं. किसानों को एक या दो हजार का लालच देकर बैंक मैनेजर से साठ-गांठ कर पैसा निकालते हैं. एक अनुमान के मुताबिक एक सीजन में करीब डेढ़ अरब के कमीशन का बंदरबांट होता है.

हर जिले की पड़ताल की जाए

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन मांग करती है कि रामपुर जैसी हर जिले की पड़ताल की जाए. अरबों रुपये के घोटालों की जांच सीबीआई के माध्यम से कराई जाए. सभी खातों की जांच हो. जांच में संलिप्त लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाए. उन्होंने कहा एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनते ही यह फर्जीवाड़ा रुकेगा. इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा सहित बीकेयू पहले से ही इसकी मांग करती आ रही है. इस खेल में शामिल जनप्रतिनिधियों का भी नाम उजागर हो, वरना बीकेयू हर जिले में इस फर्जीवाड़े के खिलाफ लंबा आंदोलन करेगी और सरकार का किसान विरोधी चेहरा जनता के सामने लाने का काम करेगी.

बता दें कि इससे पहले राकेश टिकैत ने कहा था कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे, किसान आंदोलन जारी रहेगा. टिकैत ने लखनऊ में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने और लखनऊ के चारों और रास्ता बंद करने की बात कही थी. टिकैत ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के किसानों की भी काफी समस्याएं हैं. उनको भी प्रमुखता से उठाया जाएगा.

पढ़ेंःकृषि कानूनों की वापसी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाएगा : राकेश टिकैत

Last Updated : Aug 5, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details