संभल:जनपद में किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठिस्तान की बादशाह है. सरकार किसानों की जमीन छीनना चाहती है. उन्हें बर्बाद करना चाहती है. किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. सरकार 26 तारीख को नहीं भूले इस बार पूरे देश की हर राजधानी में 26 तारीख को कार्यक्रम रहेंगे.
किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, बीजेपी झूठिस्तान की बादशाह - BJP government in Sambhal
संभल में किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कहा कि यह सरकार जालसाजी से काम करना चाहती है.
दरअसल, रविवार को संभल के बहजोई स्थित बड़ा मैदान में हजारों किसानों की संख्या के बीच पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में किसान बर्बाद हो गया है. स्वामीनाथन रिपोर्ट सहित किसी भी वादे को सरकार ने पूरा नहीं किया है. लोगों की इनकम घट रही है, जिससे देश कमजोर हो रहा है. सरकार के लोग लोकतांत्रिक व्यवस्था को नहीं मानते जबकि यह देश बाबा साहब आंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) के संविधान को मानता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जो कहती है. वह कभी नहीं करती. सरकार ने अभी तक एमएसपी गारंटी कानून भी लागू नहीं किया है. चकबंदी विभाग में सबसे अधिक भ्रष्टाचार है. पुलिस फोर्स का आतंक मचा हुआ है. जब तक सरकार किसानों आम लोगों के खिलाफ षड्यंत्र रचती रहेगी. तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
कहा कि, किसानों से जमीन छीनने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. देश में आम इंसान परेशान हैं. सरकार 26 तारीख को बिल्कुल भी नहीं भूले. इस बार पूरे देश की हर राजधानी में कार्यक्रम होंगे, जिसमें फसलों के दाम बिजली और गन्ने का भुगतान सहित तमाम मुद्दों पर आंदोलन चलेगा. वहीं, राकेश टिकैत ने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय किसान यूनियन किसी दल का भी समर्थन नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें-सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में तेज रफ्तार बाइक घुसी, मजदूर की मौत