दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी के हल्द्वानी दौरे पर राकेश टिकैत ने कहा- देश में चल रहा घोषणाओं का दौर - Farmer leader Rakesh Tikait attacked PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के हल्द्वानी दौरे पर किसान नेता राकेश टिकैत ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा अभी घोषणाओं का दौर चल रहा है. कुछ दिनों में आचार संहिता लग जाएगी. ये काम कब करेंगे यह पता नहीं? देश में रोजगार नहीं है, नौजवान त्रस्त है. ऐसे में घोषणाओं से देश नहीं चलने वाला है.

Farmer leader Rakesh Tikait's visit to Kashipur
किसान नेता राकेश टिकैत का काशीपुर दौरा

By

Published : Dec 30, 2021, 8:25 PM IST

काशीपुर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान आंदोलन के मुखिया राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) आज काशीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कुंडा क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में किसान आंदोलन की जीत को लेकर गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मुख शुकराना समागम में शिरकत की. इस दौरान बाबा गुरदेव सिंह ने राकेश टिकैत को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड में किसानों का बुरा हाल है. यहां किसानों की दुर्दशा हो रही है. बिजली, पानी सभी तरह की दिक्कतें हैं. उन्होंने कहा किसानों की उपज की एमएसपी पर खरीद नहीं हो रही है. पहाड़ों से लगातार पलायन हो रहा है, जो चिंता का विषय है.

काशीपुर में किसान नेता राकेश टिकैत.

बता दें किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज जसपुर रोड पर स्थित कुंडा क्षेत्र में गुरुद्वारा सिंह सभा में एक समागम का आयोजन किया गया. इस दौरान सुखमणि साहिब के पाठ का उच्चारण करने के उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष सतगुरु का शुकराना करते हुए कीर्तन दरबार सजाए गए. रागी जत्थे ने गुरु साहिब की वाणी का प्रकाश डालते हुए खेती कानूनों को रद्द करवाने के लिए किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा किसान आंदोलन में बाबाओं का बड़ा सहयोग रहा है, जिसके कारण आंदोलन इतना लंबा चला है.

राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड के किसानों का बुरा हाल है. पर्वतीय किसानों की भी दुर्दशा हो रही है. यहां खाद, बिजली, पानी सभी की दिक्कत है. किसानों की उपज की एमएसपी पर खरीद नहीं हो रही है. पहाड़ से पलायन हो रहा है. इसके लिए सीएम से बात कर पर्वतीय किसानों को हिमाचल की तरह ट्रांसपोर्ट सब्सिडी, हिल पॉलिसी देने को कहा गया है. उन्होंने कहा भारत सरकार एक पार्टी को फायदा देने की कोशिश कर रही है. वह प्रधानमंत्री के पहरे पर बैठे हैं, यदि एक पार्टी को फायदा दिया जाएगा तो उसका विरोध करेंगे. इस पर पूरी निगाह रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें - इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगे : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी के हल्द्वानी दौरे के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी घोषणाओं का दौर चल रहा है. कुछ दिनों में आचार संहिता लग जाएगी. काम कब करेंगे यह पता नहीं? देश में रोजगार नहीं है, नौजवान त्रस्त है. ऐसे में घोषणाओं से देश नहीं चलने वाला है. भाजपा की रैली पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा अभी कोरोना नहीं आएगा. यदि कोई दूसरा रैली करेगा तो कोरोना पहुंच जाएगा. कोरोना रात 11 से सुबह पांच बजे तक अंधेरे में आता है, जो दिन में कहीं नहीं दिखता. किसान आंदोलन पर राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अभी 4 महीने की छुट्टी पर गए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस में अभी समय है. समय आने पर बता दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 26 और 28 जनवरी लोगों को हमेशा याद रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details