दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sisauli में भड़क गए किसान नेता नरेश टिकैत, मंच पर Mike फेंक चले गए - नरेश टिकैत की न्यूज हिंदी में

Sisauli की एक जनसभा में नरेश टिकैत (Naresh Tikait) काफी नाराज हो गए. वह मंच पर Mike फेंककर चले गए. हालांकि बाद में जनसभा में फिर आकर उन्होंने अपनी बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 10:44 AM IST

सिसौली में किसान नेता नरेश टिकैत माइक फेंककर चले गए.

मुजफ्फरनगर: सिसौली (Sisauli) में शुक्रवार को स्वर्गीय चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत के 88वें जन्म दिवस (Chaudhary Mahendra Singh Tikait 88th Birthday) पर भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने अपनी पीड़ा मंच से साझा की. कहा कि उनको करीब बीस साल तक हत्या के मुकदमे में घर और परिवार पर आए संकट के लिए संघर्ष करना पड़ा. इस दौरान किसी ने मंच पर उन्हें टोका तो वह नाराज हो गए और माइक (Mike) फेंककर चले गए. हालांकि बाद में फिर आकर उन्होंने सभा को संबोधित किया.

किसान नेता स्वर्गीय चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की 88 वीं जयंती पर केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान सहित विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों ने सिसौली किसान भवन पहुंचकर किसान मसीहा को श्रद्धांजलि दी. वहीं, नरेश टिकैत का पीड़ा सुनते हुए एक वीडियो भी सामने आया है. नरेश टिकैत जब मंच से इस मामले को उठा रहे थे तो कुछ लोगों ने उनको टोकते हुए खामोश रहने के लिए कहा. इस पर नरेश टिकैत बुरी तरह से भड़क गए और माइक फेंककर मंच से जाने लगे. उनको बामुश्किल रोका गया और जिसके बाद उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जगबीर का कत्ल उन्होंने नहीं किया था और वह एक साजिश थी और जो हो गया सो बीत गया लेकिन यदि अब किसी ने अंगुली उठाई तो उसकी अंगुली काट दी जाएगी.


वहीं, किसान मसीहा की जयंती पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में कार्य करने वाला ऐसा व्यक्ति विरला ही पैदा होता है और और वहीं इस सभा में किसानों द्वारा महेन्द्र सिंह टिकैत को भारत रत्न और उनकी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details