चंडीगढ़: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी अब राजनीतिक पारी खेलने की तैयारी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि चढ़ूनी शनिवार को चंडीगढ़ में नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान करने वाले हैं. गुरनाम चढूनी राजनीति में आने की इच्छा पहले ही जता चुके थे. एक साल तक चले किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गुरनाम चढूनी ने पंजाब चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया था. तब से ये कयास लगाये जा रहे थे कि चढ़ूनी अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे.
गुरनाम चढ़ूनी एक साल तक चले किसान आंदोलन का अहम हिस्सा रहे हैं. इस आंदोलन के जरिए हरियाणा से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान बनी. किसान आंदोलन के बीच राजनीतिक रास्तों के जरिए समाधान की बात करने वाले वो पहले नेता थे. इन बयानों के बाद किसान नेता गुरनाम चढूनी की जमकर आलोचना हुई. इसी के चलते संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरनाम चढूनी को सात दिन के लिए सस्पेंड कर दिया था. संयुक्त किसान मोर्चा से सस्पेंड किए जाने बाद भी गुरनाम चढूनी अपने बयान पर कायम रहे. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने मुझे सस्पेंड करके सही फैसला किया है. अगर आगे भी वो मुझे सस्पेंड करना चाहे तो कर सकते हैं, लेकिन मैं अपना फैसला बदलने वाला नहीं हूं. चढूनी ने ये भी कहा था कि वो चुनाव लड़ेंगे नहीं, बल्कि चुनाव लड़वाएंगे.
इस संबंध में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि मैंने ये फैसला इसलिए किया है, क्योंकि मैं इस देश से गंदी राजनीति को खत्म करना चाहता हूं. देश से गंदी राजनीति को खत्म करने के लिए किसानों को आगे आना होगा. अगर अन्नदाता के हाथ में देश का राजपाट होगा तो देश बच जाएगा नहीं तो बीजेपी वाले देश को बेच खाएंगे. आज तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने किसानों का भला नहीं किया है.