बेंगलुरु : कर्नाटक में महिंद्रा के एक शो रूम (farmer in Mahindra show room) में एक किसान के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. किसान ट्रैक्टर खरीदने गया था. लेकिन उनके पहनावे पर सेल्समैन ने तंज कसा. इसका वीडियो अब वायरल हो चुका है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने खुद इस घटना पर टिप्पणी की. (anand Mahindra displeased)
यह मामला कर्नाटक के तुमकुरु का है. यहां पर महिंद्रा के एक शो रूम में एक किसान पिकअप ट्रक खरीदने पहुंचा था. वहां मौजूद सेल्समैन ने किसान के कपड़े और हावभाव को देखकर पूछा, क्या पास में पैसे हैं, 10 रुपये भी हैं या नहीं ? किसान कैंपे गौड़ा ने कहा कि सभी कर्मचारी उस पर हंस रहे थे, किसी ने भी उनका समर्थन नहीं किया. एक कर्मचारी ने कहा कि अगर आप 30 मि. में 10 लाख रुपये लाकर दे दिए तो गाड़ी मनचाही जगह पर पहुंचा दी जाएगी.
गौड़ा अपने साथियों के साथ आधे घंटे के अंदर ही 10 लाख रुपया लेकर पहुंच गए. उसके बाद शो-रूम के कर्मचारी भी हैरान हो गए. बाद में उन कर्मचारियों ने बताया कि इस गाड़ी को लेकर लंबी वेट लिस्ट है. किसान ने कहा कि हमने तो अपना वादा पूरा कर दिया, अब आप भी अपना वादा पूरा करो और यह आश्वासन दो कि आगे से कभी भी किसी किसानों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करेंगे.