नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन जारी है. गाजियाबाद और दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच से आज दूसरी बुरी खबर आई है. यूपी गेट पर स्थित शौचालय के भीतर कश्मीर सिंह नाम के किसान का शव लटका हुआ मिला. कहा जा रहा है कि किसान ने आत्महत्या की है.
धरनास्थल पर लगाए गए शौचालय में किसान ने लगाई फांसी
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन जारी है. गाजियाबाद और दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच से आज दूसरी बुरी खबर आई है. धरना स्थल पर लगाये गए शौचालय में किसान ने फांसी लगाई.
किसान ने लगाई फांसी
पढ़ें:-किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत
आत्महत्या के कारण साफ नहीं हो पाए हैं. कश्मीर सिंह के शव को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शौचालय से बाहर निकाला. कश्मीर सिंह बिलासपुर के रहने वाले थे. जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष थी. बताया जा रहा है कि उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसकी जांच पुलिस कर रही है. सुसाइड नोट में लिखा है- मैंने जहां अपना शरीर छोड़ा है मेरा अंतिम संस्कार वहीं किया जाए.