चंदीगढ़ :देश में किसान तीन नए कृषि कानूनों का जोरदार विरोध कर रहे हैं. इनमें से एक कानून कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को लेकर भी है. वहीं इसी बीच हरियाणा का एक किसान कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए लाखों रुपये की कमाई कर रहा है.
हम बात कर रहे हैं परंपरागत खेती को छोड़कर आधुनिक खेती को अपनाने वाले पानीपत के गांव ओबरा खेड़ी के रहने वाले जसवीर सिंह मलिक की. मात्र 7वीं तक पढ़े जसवीर ने पढ़ाई में मन ना लगने के कारण अपनी चार एकड़ पुश्तैनी जमीन पर खेती करना ठीक समझा.
उन्होंने कृषि विज्ञान की नई तकनीक अपनाकर चार एकड़ जमीन पर सब्जियों की खेती करनी शुरू की और आज वो 45 एकड़ जमीन पर सब्जियां उगाते हैं. आज किसान जसवीर का सालाना टर्नओवर करीब 50 लाख रुपये का है.
कई कंपिनयों के साथ है कॉन्ट्रैक्ट
किसान जसवीर सिंह मलिक ने बताया कि उन्होंने अपनी फसल बेचने के लिए कई कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया हुआ है और कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की बदौलत उनको अच्छी कमाई हो रही है. साथ ही वे अपने खेतों में केवल जैविक खाद का ही प्रयोग करते हैं.