आगरा:जिले के सैंया थाना क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले से एक किसान की मौत हो गई. क्षेत्र के नदीम सरोजपुरा गांव में मंगलवार को किसान दंपति अपने गोभी के खेत की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान खेत में पीपल के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों का छत्ता नीचे गिर गया और उन्होंने किसान दंपति पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के काटने से पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है
दरअसल, मंगलवार देर शाम ग्राम पंचायत के नदीम सरोजपुरा में किसान मोती सिंह (56) अपनी पत्नी लीलावती के साथ गोभी के खेत पर रखवाली के लिए गए हुए थे. दोनों खेत में लगे पीपल के पेड़ के नीचे चारपाई पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से वहां मधुमक्खियां उड़ने लगी और एकाएक मधुमक्खियों का छत्ता मोतीराम के ऊपर गिर पड़ा. भारी संख्या में अनगिनत गुस्साई मधुमक्खियों दोनों के ऊपर चिपट गई और पति-पत्नी को कई जगह काट लिया. मधुमक्खियों के हमले से वहां चीख पुकार मच गई.