सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर बुधवार सुबह एक किसान का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. मृतक किसान की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है. वह रुड़की गांव, तहसील अमरोहा, जिला फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला था. किसानों के मुताबिक उसने ने आत्महत्या की है. खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वह किसान बीकेयू सिद्धपुर गुट से था. इस संगठन के प्रधान जगजीत सिंह ढलेवाल हैं.
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला किसान गुरप्रीत सिंह सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में काफी लंबे समय शामिल था. खबर है कि सुबह गुरप्रीत ने एक मॉल के पास फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, गुरप्रीत की मौत की सूचना मिलने के बाद सोनीपत कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. गुरप्रीत के साथी किसान गुरजेंट सिंह ने बताया कि गुरप्रीत ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, क्योंकि सरकार हमारी बातें नहीं सुन रही हैं. इन्हीं सब कारणों से किसान परेशान होकर उसने आत्महत्या की है.