बेंगलुरु :कर्नाटक स्थित डोड्डबल्लापुर के एक किसान ने डेढ़ एकड़ जमीन के एक बड़े खेत को तालाब बनाया जो 6 करोड़ लीटर बारिश के पानी को इकट्ठा कर सकता है. बता दें 12 बोरवेल खोदने के बाद भी किसान रविकुमार को पानी नहीं मिला और इसके कारण 40 लाख का नुकसान हुआ. जिसके बाद उन्होंने इस खेत को तालाब बना दिया और रिकॉर्ड बनाया
फूलों की भी खेती
रविकुमार 8 एकड़ फार्म हाउस में गुलाब उगाता है ये गुलाब देश और विदेश के विभिन्न राज्यों में निर्यात किए जाते हैं. उन्होंने 150 से अधिक स्थानीय लोगों को भी काम दिया और लाखों रुपये कमाए. 20 एकड़ जमीन के मालिक रविकुमार ने 8 एकड़ जमीन पर पॉलीहाउस बनाया है और 12 किस्म के गुलाब के फूल उगाए हैं, लेकिन 1400 फीट के 12 बोरवेल की ड्रिलिंग के बाद भी उसे पानी नहीं मिला.