अमरावती : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक किसान ने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की. मामला धर्मवरम मंडल के मुचिरामी गांव का है. जानकारी के मुताबिक गांव के लक्ष्मी रेड्डी के खेत से सटकर किसान कृष्णैया का खेत है. दोनों के बीच दो सालों से खेतों को लेकर विवाद चल रहा है. जिसकी वजह से कृष्णैया इस मामले को हाईकोर्ट तक ले गया.
जब कोई समाधान नहीं हुआ तो किसान कृष्णैया ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. इससे पहले उसने एक वीडिया भी बनाया.
पढ़ें -आंदोलनकारी किसानों ने NH-19 को किआ जाम, पुलिस ने 16 किसानों को नामजद किया
कृष्णैया ने वीडियो में कहा है कि अदालत में मामला जाने के बाद पुलिस बार-बार उसे थाने बुलाने लगी. इतना ही नहीं, पुलिस उसे तरह-तरह के सवाल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करती थी.