सतना :मध्य प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. ताजा उदाहरण सतना के मैहर थाना इलाके से सामने आया है. जहां अरकंडी निवासी एक किसान ने अपनी गुमशुदा बेटी को ढूंढने के लिए खुद की जमीन गिरवी रख, 50 हजार का इनाम देने की घोषणा कर दी. कानून व्यवस्था से थक-हारकर किसान ने यह कदम उठाया है.
दरअसल, किसान कल्लू पटेल की बेटी पूजा पटेल अपने ससुराल से 28 जून को दोपहर 2 बजे निकली थी. देर शाम तक जब युवती घर नहीं पहुंची, और उसका फोन बंद आने लगा तो परिजन परेशान हो गए. युवती की हर जगह तलाश की गई, रिश्तेदारों के घर भी जाकर पूछताछ की, लेकिन वह नहीं मिली. घटना के दो दिन बाद 30 जून को गुमशुदा पूजा के परिजनों ने मैहर में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पढ़ेंःडोली नहीं उठी अर्थी : शादी से इनकार करने पर नाराज पिता ने मार दी गोली