नई दिल्ली : केंद्र सरकार के कृषि कानून को वापस लेने के बाद भाजपा सासंद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने इस फैसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. स्वामी ने कहा कि क्या मोदी अब यह भी स्वीकार करेंगे कि चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है.
भाजपा सासंद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि क्या मोदी अब यह भी स्वीकार करेंगे कि चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है और मोदी व उनकी सरकार चीन के कब्जे में एक-एक इंच वापस पाने का प्रयास करेंगे?
सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला करती है. पीएम ने कहा कि इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया को शुरू करेंगे. उन्होंने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील भी की है.
यह भी पढ़ें-क्या कृषि कानूनों की वापसी के बाद भाजपा और अमरिंदर एक साथ ?
Farm Law Withdrawal : पीएम ने देशवासियों से क्षमा मांगी, कहा- कृषि कानून Repeal होंगे