दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Farm Laws Repeal Bill : संसद सत्र के पहले ही दिन पेश होगा विधेयक, भाजपा ने जारी किया व्हिप

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 (Farm Laws Repeal Bill 2021) पेश करेंगे, ताकि इसे सदन में पारित किया जा सके. पिछले एक साल से इस कानून को रद्द करने के खिलाफ किसान आंदोलनरत्त है.

कृषि कानून रद्द करने वाला विधेयक
कृषि कानून रद्द करने वाला विधेयक

By

Published : Nov 28, 2021, 12:03 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 1:00 PM IST

नई दिल्ली :संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन यानी कल लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 (Farm Laws Repeal Bill 2021) पेश करेंगे, ताकि इसे सदन में पारित किया जा सके.

वहीं, भाजपा ने संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले थ्री लाइन व्हिप जारी किया है और अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है. भाजपा शीतकालीन सत्र के दौरान अपने सांसदों की सदन में शत-प्रतिशत उपस्थिति चाहती है.

संसद का शीतकालीन सत्र काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विपक्ष सरकार की घेराबंदी करने की कोशिश में जुटा हुआ है. जबकि भाजपा विपक्ष के चक्रव्यूह को तोड़ने की रणनीति बनाने में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी.

किसानों और विपक्ष के भारी विरोध के बीच केंद्र सरकार ने पिछले साल तीन नए कृषि कानूनों को संसद में पारित किया था. इसके बाद किसानों ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया था.

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 40 से अधिक किसान संगठनों ने किसान आंदोलन में भाग लिया. किसान पिछले एक साल से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- संसद के शीतकालीन सत्र में इन विधेयकों को पेश करेगी सरकार

Last Updated : Nov 28, 2021, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details