फरीदाबाद :चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में आज कोर्ट का फैसला आ सकता है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट में हत्याकांड की सुनवाई पूरी हो चुकी है. इस मामले में कुल 57 गवाहों की गवाही हो चुकी है. हत्याकांड के 11 दिन बाद पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दायर कर दी थी, तभी से मामले में लगातार सुनवाई हो रही है.
क्या हुआ था वारदात के दिन
26 अक्टूबर 2020 को निकिता जिस समय कॉलेज से बाहर निकल रही थी, उस समय तौसीफ रेहान कॉलेज के बाहर गाड़ी लेकर उसका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही कॉलेज के गेट से निकिता बाहर निकली, तौसीफ उसे गाड़ी में बैठाने को लेकर खींचतान करने लगा, लेकिन निकिता गाड़ी में बैठने को तैयार नहीं थी, जिसके बाद उसने बंदूक से निकिता तोमर के सिर में गोली मार दी और दोनों गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए.