फरीदाबाद: फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 1 लाख की रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस के सरिता विहार थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है. दरअसल फरीदाबाद सेक्टर 8 के रहने वाले धरा सिंह के खिलाफ सरिता विहार थाने में धोखाधड़ी और पैसे की लेनदेन का मामला दर्ज है. इसके अलावा धरा सिंह के ऊपर 20 लाख रुपये का चेक बाउंस का भी केस अदालत में चल रहा है. जिसकी जांच सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी कर रहा था.
ये भी पढ़ें-स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का चीफ इंजीनियर 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गये इंस्पेक्टर पर आरोप है कि धरा सिंह के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर समझौता कराने के एवज में उसने ढाई लाख रुपए बतौर रिश्वत मांगी थी लेकिन धरा सिंह रिश्वत देना नहीं चाह रहा था. सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी धरा के ऊपर बार-बार पैसों का दबाव बना रहा था, इससे परेशान होकर धरा सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो के उच्च अधिकारियों को मामले में शिकायत दी.
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने इंस्पेक्टर भगवान सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया, जिसमें जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित जैन को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया. इसके बाद प्लान के अनुसार धरा सिंह ने सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी को रुपये लेने के लिए बीपीटीपी थाने के पास बुलाया.