हैदराबाद:कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद की राज्यसभा से विदाई हो चुकी है. राज्यसभा से उनका फेयरवेल अभी तक चर्चा में बना हुआ है. आजाद ने राज्यसभा में विदाई भाषण के दौरान कांग्रेस पर कम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अधिक ध्यान केंद्रित किया. इसके बदले में प्रधानमंत्री मोदी ने भी रोते हुए उनकी खूब तारीफ की.
राज्यसभा में पीएम मोदी ने अपने चिर-परिचित भावनात्मक संबोधन के जरिए दूसरे वक्ताओं के लिए एक एजेंडा सेट कर दिया. उन्होंने आजाद की उस भूमिका का उल्लेख किया, जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए गुजरात के पर्यटकों की मदद की थी. पर्यटकों का दल राजनीति और हिंसा के बीच फंस गया था. वैसे, विदाई सिर्फ आजाद को दी जा रही थी, ऐसा नहीं था. उनके अलावा नजीर अहमद, फयाज अहमद और शमशेर सिंह का भी कार्यकाल खत्म हो रहा था, लेकिन राज्यसभा में मोदी के भाषण का पूरा केंद्र आजाद बटोर ले गए.
राज्यसभा में आजाद की प्रशंसा करते-करते पीएम मोदी भावुक हो गए थे. पीएम ने इस दौरान अनुच्छेद 370 का जिक्र नहीं किया. बिना इसकी चर्चा किए ही उन्होंने आजाद को उनके कार्यकाल के दौरान लिए गए ऐतिहासिक निर्णय का भागीदार बताया. आजाद ने भी उसी लय में जवाब दिया. उन्होंने भी अनुच्छेद 370 का जिक्र नहीं किया या फिर कोई भी ऐसा मुद्दा नहीं उठाया, जिससे भाजपा असहज हो जाए. फेयरवेल का राजनीतिक संदेश जो भी देना हो, वह दिया जा चुका है. अब कांग्रेस के जी-23 गुट के नेताओं ने पार्टी में बड़े राजनीतिक सुधार की मांग की है. आजाद भी इन नेताओं में से एक हैं. इन नेताओं ने चिट्ठी लिखकर सोनिया गांधी से पार्टी में सुधार की मांग की थी.
सर्विदित है कि राजनीति में कुछ भी अचानक नहीं होता. सबकुछ नियोजित और एक रणनीति के तहत किया जाता है. रविवार को जम्मू में दिया गया आजाद का भाषण मोदी और उनकी विनम्रता पर केंद्रित था, बजाए इसके कि कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जाए. इसका अर्थ है कि कुछ खिचड़ी पक रही है. अगर ऐसा है, तो दोनों नेताओं को किस तरह का फायदा हो सकता है. हालांकि, हमें यह याद रखना होगा कि आजाद ने विदाई भाषण के दौरान न तो कांग्रेस और न ही गांधी परिवार से अपने लगाव को छिपाया.