हैदराबाद :संयुक्त राष्ट्र का खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने भागीदारों के साथ मिलकर उच्च तकनीक वाले उपकरणों की एक श्रृंखला विकसित की है, जो टिड्डियों का पता लगाने, उस पर निगरानी रखने और इससे निपटने में बहुत मददगार साबित हो रही है.
एफएओ के इस कदम से प्रभावित देशों को टिड्डियों को नियंत्रित करने में बहुत मदद मिल रही है. इस तकनीक के इस्तेमाल से इथियोपिया, केन्या और सोमालिया में टिड्डियों की संख्या में बहुत कमी आई है.
वहीं, पूर्वी अफ्रीका में, इस टिड्डी नियंत्रण ऑपरेशन ने 4 मिलियन टन अनाज और 800 मिलियन लीटर दूध उत्पादन का नुकसान होने से बचाया है, जबकि 36.6 मिलियन खाद्य सुरक्षा की रक्षा की है. इसके साथ ही 1.56 बिलियन अमेरीकी डालर अनाज और दूध का नुकसान होने से भी बचाया है.
बता दें, जलवायु डेटा और मौसम पूर्वानुमान का इस्तेमाल कर एफएओ दशकों से टिड्डियों के खिलाफ कदम उठाने में सबसे आगे रहा है. दरअसल, एफएओ की दुनियाभर में मौजूद फील्ड टीम ई-टिड्डी-3 टैबलेट का इस्तेमाल अहम डेटा एकत्र करने के लिए कर रही है और इसे एफएओ के डेजर्ट सूचना सर्विस को मुहैया कराती हैं. इन आंकड़ों के आधार एएफओ एक टारगेट मैप तैयार कर इन टिड्डियों का खात्मा करना शुरू कर देता है.
ये भी पढ़ें : सिंगापुर ने केजरीवाल के बयान को बताया गैर जिम्मेदाराना
एफएओ के वरिष्ठ लॉकस्ट फोरकास्टर कीथ क्रेसमैन ने कहा, दुनियाभर के 20 देश इस टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. टैबलेट के प्रभावी परिणाम देख इसकी मांग में तेजी आई है. यह टैबलेट इसलिए भी जरूरी हो गई है, क्योंकि टिड्डियों से निपटने के लिए कम समय में चरवाहों और किसानों को प्रशिक्षित करना मुश्किल है. इसलिए एफएओ इन टिड्डियों के खिलाफ एक जंग लड़ रहा है और इस समस्या से निजात पाने के लिए हमें मजबूत लोगों के साथ की जरूरत है.
टिड्डियों को लक्षित करने के लिए विकसित तकनीकें ?
रिमोट कम्यूनिकेशन टूल्स
एक महीने से भी कम समय में एफएओ के वरिष्ठ लॉकस्ट फोरकास्टर कीथ क्रेसमैन और डेवलपर्स ने इस चुनौती से निपटने के लिए एक सामान्य स्मार्टफोन एप बनाया था. इसके साथ ही टिड्डियों का डेटा एकत्रित करने की थोड़ी सी ट्रेनिंग भी दी, लेकिन पूर्वी अफ्रीका के हर किसान के पास मोबाइल नहीं है और वे क्षेत्र किसी भी नेटवर्क से पूरी तरह से कटे हुए नजर आए.
इसलिए, एफएओ ने जीपीएस की आपूर्ति करने वाली कंपनी गार्मिन से हाथ मिलाया. कंपनी के साथ मिलकर एफएओ ने एक सैटेलाइट डेटा कम्यूनिकेटर बनाया, जो हर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बाधाओं को दूर करता है, जहां यह मौजूद नहीं होती हैं.