बेंगलुरु:बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी अपनी दिलकश अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करती हैं. बीते 13 मई को उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया. वहीं उनके कर्नाटक के फैंस ने उनका जन्मदिन एक अलग ही अंदाज में मनाया. यहां मांड्या जिले में एक चिकन सेंटर ने अभिनेत्री के जन्मदिन पर लोगों में बिरयानी बांटी. इतना ही नहीं, चिकन सेंटर की ओर से सनी लियोनी के प्रशंसकों को व्यंजनों पर 10 प्रतिशत की छूट दी भी गई.
कर्नाटक: अभिनेत्री सनी लियोनी के जन्मदिन पर प्रशंसकों ने बांटी बिरयानी - सनी लियोनी जन्मदिन पर रक्तदान शिविर
कर्नाटक में अभिनेत्री सनी लियोनी के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों ने लोगों में बिरयानी बांटी. इसके साथ ही अभिनेत्री के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया.
सनी लियोनी जन्मदिन पर रक्तदान शिविर
इसके साथ ही कर्नाटक के कोम्मेनाहल्ली गांव में अभिनेत्री के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर सभी को नॉनवेज खाना बांटा गया. इसकी सूचना पर खुद अभिनेत्री ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की और लोगों का धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो भी रक्तदान करने जरूर जाएंगी.