दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Raju Srivastava Death: मालिनी अवस्थी और रविकिशन समेत कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि - Raju Srivastava died

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) का 58 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया. राजू के फैंस समेत कई कलाकारों ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी.

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

By

Published : Sep 21, 2022, 5:26 PM IST

लखनऊ/कानपुरःपिछले महीने की 10 तारीख से जिंदगी से जंग लड़ रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव(Comedian Raju Srivastava) ने बुधवार को दुनिया से अलविदा कह दिया. करीब-करीब एक महीने से अधिक समय तक वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहें. इस बीच उनके परिजनों समेत तमाम फैंस ने उनके ठीक होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था.

राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सुनकर उनके फैंस समेत फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटी को गहरा सदमा लगा. राजधानी लखनऊ से उन्हें खास लगाव था. दो महीने पहले लखनऊ में 'और भाई क्या चल रहा है' टीवी सीरियल के कुछ एपिसोड की शूटिंग भी उन्होंने की थी. ऐसे में राजधानी लखनऊ के कलाकार उनसे काफी जुड़े हुए थे.

सांसद रविकिशन.

सांसद रवि किशन ने जताया गहरा शोक
राजू श्रीवास्तव के निधन पर गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन(BJP MP Ravi Kishan) ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव का इतनी कम उम्र में हम सभी को छोड़ कर जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. ईश्वर दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के लोगों को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति दें. रवि किशन ने राजू श्रीवास्तव से अपने निकट संबंधों का भी शोक संदेश में जिक्र किया है और एक दूसरे को गहरा दोस्त बताया है.

राजू श्रीवास्तव जैसा कोई कॉमेडियन नहीं
प्रख्यात लोकगायिका मालिनी अवस्थी(Folk singer Malini Awasthi) ने कहा कि राजू श्रीवास्तव जी के लिए अब से नहीं, बल्कि जब से वह 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुए थे उन्हें हार्ट अटैक आया था तब से हम सभी का मन व्यथित हैं. एक ऐसे व्यक्ति थे जो कलाकार तो थे, लेकिन हमारे लिए एक परिवार की तरह थे. हमेशा से हम लोगों का उनके, उनकी बेटी उनकी पत्नी से भी काफी जुड़ाव रहा है. मालिनी अवस्थी ने कहा कि लोगों ने कभी यह सोचा नहीं था कि ऐसा भी दिन आएगा. इतने जिंदादिल, खुशमिजाज और हर एक को हंसाने वाले एक दिन हम लोग को ऐसे छोड़कर चले जाएंगे.

मालिनी अवस्थी ने दी श्रद्धांजलि.

अस्पताल में उन्होंने एक लंबी लड़ाई लड़ी, लेकिन जो ईश्वर को मंजूर उस पर हम सब लोग भी क्या बोल सकते हैं. राजू जैसा कलाकार सदियों में एक पैदा होते हैं. आज बहुत से कॉमेडियन हैं, लेकिन राजू ने कभी किसी का अपमान करके कोई कॉमेडी नहीं की. जीवन की जो सहज घटनाएं थी उसी पर आधारित उनकी कॉमेडी हुआ करती थी और उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक को वह काफी आगे ले गए थे.

पढ़ेंः सुनिए क्या कहते हैं, 40 साल साथ काम करने वाले राजू श्रीवास्तव के दोस्त मुकेश

शूटिंग सेट पर कभी नहीं दिखाया नखरा
एक्टर संदीप यादव ने कहा कि देश ने एक बड़ा कलाकार आज खो दिया है. कॉमेडी की दुनिया से बेताज बादशाह आज हमारे बीच से चले गए. वह एक ऐसे कलाकार थे, जो अपने आसपास लोगों के अलावा निजी चीजों पर भी अपनी नजर रखते थे. निर्जीव चीज कैसे बोलती हैं, कैसे रिएक्ट करती हैं, इसके बारे में वह काफी विचार करते थे. एक अद्भुत कल्पना शक्ति उनके पास थी. उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव एक ऐसी शख्सियत थे कि अगर उनके सामने कोई पत्थर दिल इंसान बैठा हो तो वह भी उनकी बातों से हंस दे. 'और भाई क्या चल रहा है' टीवी सीरियल के सेट पर कई बार वह शूटिंग के लिए आते थे.

शूटिंग सेट पर कभी कोई नखरा नहीं, कभी कोई दिखावा नहीं. राजू बहुत ही सज्जन व्यक्ति थे. गजोधर, संकटा और वैजू जैसे कैरेक्टर राजू श्रीवास्तव के अलावा कोई नहीं कर पाएगा. इन सभी कैरेक्टर को राजू श्रीवास्तव बखूबी निभाते थे. हम सभी उन्हें हमेशा याद रखेंगे. आखरी में उन्होंने कहा कि देश ने एक सच्चा, अच्छा और जमीनी स्तर से जुड़ा हुआ कलाकार आज खो दिया.

पढ़ेंः शानदार रहा राजू श्रीवास्तव का उत्तर प्रदेश फिल्म बंधु में काम, यूपी में खूब बढ़ी फिल्मों की शूटिंग

एक्टर महेश चंद्र देवा ने कहा कि कुछ समय पहले ही सूचना मिली कि अब कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. यह सचमुच दुख की घड़ी है उन सबके लिए जो राजू श्रीवास्तव के काफी ज्यादा करीब रहे. लाखों, करोड़ों लोग उनके बड़े फैन है. गजोधर का अभिनय वह बखूबी निभाते थे. उन्होंने कहा कि 1997 में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की एक कैसेट निकलती थी, जिसमें वह अपनी प्रतिभा को दिखाते. उस समय गजोधर भैया की स्टोरी सुनकर लोग काफी हंसते बोलते व गुदगुदाते थे.

महेश चंद्र देवा ने बताया कि 'वह हम जैसे कलाकारों के लिए आइडियल रहे हैं, जब शुरुआत में हमने मिमिक्री करना शुरू की तो हम उनकी कैसेट लेकर आते थे उनको फॉलो करते थे उस कैसेट से सीखते थे. कॉमेडी दुनिया के काफी कॉमेडियन में राजू श्रीवास्तव से बहुत कुछ सीखा है. 'और भाई क्या चल रहा है' टीवी सीरियल के सेट पर जब मैं मेरे एपिसोड के बाद वह आए थे उनसे मुलाकात हुई. उनका व्यवहार काफी विनम्र और सहज था. वह एक नेक दिल कलाकार थे.'

पढ़ेंः राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद पड़ोसियों ने जताई अंतिम दर्शन की इच्छा

कानपुरवासी सदा राजू के ऋणी रहेंगे
विश्व भर में अपनी प्रतिभा के बल पर पहचाने जाने वाले राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि राजू श्रीवास्तव जैसा व्यक्तित्व दूसरा हो पाना नामुमकिन है. बहुमुखी प्रतिभा के धनी राजू का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे खिल उठते थे. सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि राजू श्रीवास्तव कानपुर की जनता के हृदय में बसे हुए थे. राजू एक सेलिब्रिटी होने के बावजूद भी लोगों के बीच सामान्य तरीके से मौजूद रहते थे. उन्होंने अपनी कला के माध्यम से पूरे विश्व में कानपुर का नाम रोशन किया है, जिसके कानपुरवासी हमेशा ऋणी रहेंगे.

पढ़ेंः राजू श्रीवास्तव का बनारस से था अनोखा रिश्ता, बनारसियों के अल्हड़पन पर खूब सुनाते थे जोक्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details