दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड खास तरीके से मनाएंगे अपना 89वां जन्मदिन, प्रशंसकों में इंतजार - पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड

मशहूर लेखक पद्मश्री रस्किन बॉन्ड आगामी 19 मई को 89वां जन्मदिन मनाएंगे. इस बार वे खास तरीके से अपना जन्मदिन मनाएंगे. बताया जा रहा वे प्रशंसकों से भी मुलाकात करेंगे. उनके जन्मदिन को लेकर तैयारियां की जा रही है.

Indian author Ruskin Bond
मशहूर लेखक पद्मश्री रस्किन बॉन्ड

By

Published : May 5, 2023, 11:06 PM IST

मसूरीः आगामी 19 मई को मशहूर लेखक पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड 89 साल के हो जाएंगे. उनका जन्मदिन उनके प्रशंसकों के साथ मसूरी वासियों के लिए खास होता है, लेकिन पिछले तीन सालों से कोविड के चलते वे अपना जन्मदिन अपने प्रशंसकों के साथ नहीं मना पाए. इस बार रस्किन बॉन्ड अपने प्रशंसकों को खुशखबरी दी. इस बार रस्किन खास तरीके से अपना जन्मदिन मनाएंगे.

मशहूर लेखक पद्मश्री पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड का कहना है कि वो पहले की तरह अपने प्रशंसकों के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे. उन्होंने वीडियो के माध्यम से अपने प्रशंसकों को संदेश दिया है कि वो अपने विशेष दिन पर अपने पाठकों के साथ होने की उम्मीद कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें अचानक एहसास हुआ कि वो 19 मई को 89 साल के होने जा रहे हैं. कैम्ब्रिज बुक डिपो और उनके अच्छे दोस्तों ने उन्हें आने व उनके साथ जश्न मनाने के साथ अपने पाठकों से मिलने को कहा है.
ये भी पढ़ेंःआखिर क्यों बैंक की ब्रांच के शिफ्ट होने से जाने-माने लेखक रस्किन बॉन्ड हैं परेशान, जानें पूरा माजरा

उन्होंने कहा कि उनका भी मन अपने प्रशंसकों से मिलने का है. वे उम्मीद जता रहे हैं कि 19 मई को दोपहर के बाद और मॉल रोड पर उनके करीबी दोस्त सुनील अरोड़ा की दुकान में अपना जन्मदिन मनाएंगे. बता दें कि लॉकडाउन और कोविड से पहले रस्किन बॉन्ड हर शनिवार को मॉल रोड़ स्थित कैब्रेज बुक डिपो में जाते थे. जहां पहले से ही उनके देश विदेश से प्रशंसक रहते थे. वे किताबों पर हस्ताक्षर करते, प्रशंसकों से मिलते और अपने पाठकों की बढ़ती संख्या के साथ सेल्फी लेते हुए देखे जाता थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद से आज तक लेखक शायद ही कभी किसी से मिलने के लिए बाहर आए हों.

कैंब्रिज बुक स्टोर के मालिक सुनील अरोड़ा ने कहा कि रस्किन बॉन्ड के जन्मदिन को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. जिसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मॉल रोड पर उनकी दुकान पर यह समारोह एक घंटे से कुछ ज्यादा समय तक चलेगा. पफिन इंडिया की ओर से प्रकाशित मिस्टर बॉन्ड की ऑल टाइम फेवरेट नेचर स्टोरीज की एक पुस्तक का विमोचन होगा. जिसके बाद बहुप्रतीक्षित केक काटा जाएगा. बिक्री के लिए प्रदर्शन पर लेखक की ओर से पूर्व हस्ताक्षरित पुस्तकें होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details