आगरा : जिले के जो कांजी बड़े वाले बाबा कोरोना की पहली लहर के दौरान और लॉकडाउन के बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे देश में छा गए थे. उनकी शनिवार रात को कैंसर की वजह से मौत हो गई. पिछले कई महीने से बाबा अपना ठेला नहीं लगा पा रहे थे, जिसकी वजह से उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. बाबा के परिवार का कहना है कि आर्थिक तंगी के चलते उनका इलाज ठीक से नहीं हो सका, जिसके कारण देर रात बाबा अपनी जिंदगी की जंग हार गए.
लॉकडाउन में नहीं लग पाया ठेला
आगरा के कमला नगर क्षेत्र के रहने वाले नारायण सिंह (कांजी बड़े वाले बाबा) के दो बेटे हैं, जिसमें उनके बड़े बेटे छीतो की करीब आठ महीने पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद से उनकी बहू ठेला लगाने में मदद करती थी. ठेले से हो रही कमाई और छोटे बेटे पिंकी की कमाई से ही परिवार चलता था, लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से लॉकडाउन लग गया और इसी वजह से न तो छोटे बेटे पिंकी को काम मिला और न ही बाबा का ठेला लग पाया.
प्रशासन ने किया था मदद का वादा
बाबा के छोटे बेटे पिंकी ने बताया कि 20 अक्टूबर 2020 को कमला नगर की एक लड़की ने बाबा के ठेले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसके बाद बाबा पूरे देश में छा गए थे. आगरा के डीएम और मेयर के साथ ही तमाम लोग बाबा के पास पहुंचने लगे थे और मदद का भरोसा भी दिलाया था. जिस लड़की ने बाबा का वीडियो वायरल किया था, उसने बाबा को 18 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की थी. जिले के डीएम और मेयर ने भी बाबा को मदद का भरोसा दिलाया था, लेकिन यह सब वादे सिर्फ बातों में ही रह गए. बाबा को प्रशासन और सरकार से कोई भी मदद नहीं मिल पाई.