अलीगढ़: प्रोफेसर इरफान हबीब ने ज्ञानवापी विवाद के बारे में बताया कि उस समय मुग़ल शासक औरंगज़ेब की हुकूमत थी,काशी में एक मंदिर था जिसे औरंगज़ेब ने गिराया था. ये 1670 की बात है. जिसमें मंदिर गिराने के सबूत तो हैं, लेकिन उसके ऊपर मस्जिद बनवाई गई ये साफ नहीं है. इरफान हबीब कहते हैं कि मथुरा के केशव राय मंदिर के बारे में भी यही सच्चाई है कि औरंगज़ेब ने उसे गिराया. ये बात औरंगज़ेब के दरबार के रिकॉर्ड में और आलमगीरनामा (औरंगज़ेब के दरबार का इतिहास) में भी दर्ज है.
मथुरा का केशवराय मंदिर काफी भव्य था और मुगल बादशाह जहांगीर के शासनकाल में उसके एक बड़े अफसर वीर सिंह बुंदेला ने बनवाया था. हालांकि ये लिखा तो नहीं है कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई. लेकिन मालूम यही होता है कि वहां मस्जिद बनाई गई, इरफान हबीब मानते हैं कि मंदिर को तोड़ा गया और उस पर मस्जिद बनाई गई, और ये मुग़लकाल में ही बनीं.
ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के सवाल पर प्रो इरफान हबीब कहते हैं कि जब कोर्ट में मुकदमा किया गया, उस वक्त शिवजी या शिवलिंग का ज़िक्र नहीं था, बल्कि दूसरे देवी देवताओं का नाम दिया गया था. वैसे भी मंदिर या तो शैव या वैष्णव होते हैं मिले जुले नहीं होते. इरफान हबीब ने ETV Bharat को बताया कि इतिहास में दर्ज है कि औरंगज़ेब ने केवल काशी मथुरा ही नहीं बल्कि और भी बहुत से मंदिरों को ध्वस्त किया, ये ज़्यादातर नए बने मंदिर थे, हो सकता है कि काशी का मंदिर भी नया हो इसलिए औरंगज़ेब ने उसे तोड़ा हो. लेकिन इरफान हबीब मानते हैं कि औरंगज़ेब ने ग़लत काम किया था. इरफान हबीब औरंगज़ेब की नापाक हरकत को 1992 में बाबरी मस्जिद तोड़े जाने से जोड़ते हैं, उनकी दलील है कि जिस मंशा से औरंगज़ेब ने मंदिर तोड़े वैसी ही मंशा बाबरी मस्जिद तोड़कर दिखाई गई. इरफान हबीब कहते हैं कि जो काम औरंगज़ेब ने किया क्या वैसा ही अब किया जाएगा?
ज्ञानवापी की दीवारों पर हिंदू मंदिरों की कलाकृति पाए जाने के सवाल पर इरफान हबीब ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन ऐसा होना संभव है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई मस्जिद बनी या मंदिर बने तो उनमें पुराने अवशेषों का इस्तेमाल किया गया. इरफान हबीब सवाल उठाते हैं कि बहुत से मंदिरों में बौद्ध विहार के अवशेषों का भी इस्तेमाल हुआ, तो क्या उन मंदिरों को तोड़ दिया जाए? इतिहासकार इरफान हबीब कहते हैं कि अगर ये सिद्धांत माना गया तब तो बहुत से बड़े मंदिर टूट जाएंगे.