दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : पत्रकार की रिहाई के लिए धरने पर बैठा परिवार. सरकार से दखल की मांग - पत्रकार की रिहाई

यूपी के हाथरस गैंगरेप मामले का कवरेज करने गए केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन की रिहाई के लिए परिवार ने धरना दिया. केरल सरकार से इस मामले में दखल देने की मांग की.

पत्रकार सिद्दीक कंपन की रिहाई के लिए धरना
पत्रकार सिद्दीक कंपन की रिहाई के लिए धरना

By

Published : Jan 12, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 3:55 PM IST

तिरुअनंतपुरम : हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार दलित लड़की की मौत मामले को कवर करने गए पत्रकार सिद्दीक कप्पन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पांच अक्टूबर से कंपन जेल में हैं.

मंगलवार को कप्पन के परिवार ने राज्य सचिवालय के सामने धरना दिया. सरकार से रिहाई कराने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की.

कप्पन की पत्नी रेहनात सिद्दीकी (Raihanath Siddique) अपने तीन बच्चों के साथ धरने पर बैठीं. उनके कुछ रिश्तेदार भी साथ थे. सभी ने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.

पत्रकार सिद्दीक कप्पन की रिहाई के लिए धरना

कप्पन की रिहाई मामले में 22 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट मामले में कंपन का पक्ष जानेगा. रेहनात सिद्दीकी ने कहा उम्मीद है कि सर्वोच्च न्यायालय में सच्चाई सामने आएगी और सिद्दीकी कप्पन को रिहा कर दिया जाएगा.

सांसद ने भी कहा, हस्तक्षेप करे सरकार

परिवार के साथ धरने पर मौजूद सांसद एन के प्रेमचंद्रन ने कहा, कप्पन को यूपी पुलिस ने अवैध रूप से हिरासत में लिया है.

पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों को लागू करने पर लगाई रोक

उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए. सिद्दीक कप्पन तीन महीने से अधिक समय से जेल में है.

Last Updated : Jan 12, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details