नीमच : शहर में धर्म परिवर्तन से संबंधित एक शिकायत मिली है. एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि, पहले उसे झांसे में लेकर शादी रचाई, उसके बाद धर्म परिवर्तन के लिये दबाव बनाया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने 4 युवक और उसके परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
शादी के लिए तैयार थी महिला, मगर धर्म परिवर्तन के लिए नहीं: शहर के महू रोड़ स्थित नीमच में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि पूर्व में उसकी शादी हुई थी. पहले पति से उसके एक संतान भी हैं, लेकिन पति से अनबन होने के कारण वह अपनी माँ के पास नीमच आ गई थी. माँ की मृत्यु बाद वह रोजगार की तलाश कर रही थी, इस दौरान उसका शहर के ढ़पाली मोहल्ला निवासी युवक फरदीन s/o नासिर अली से संपर्क हुआ. इसके बाद दोनों के बीच मेलजोल बढ़ा और दोनों ने शादी करना तय किया. लेकिन दोनों अल्पसंख्यक समुदाय के होने के बाद अलग-अलग धर्म को मानने वाले थे.
निकाह के बाद शुरु हुई प्रताड़ना: दोनों ने साथ रहने का वादा किया और निम्बाहेडा जाकर पति-पत्नी की तरह रहने लगे. यह खबर फरदीन के परिवार को लगी तो, फरदीन की माँ नाजनीन ने दोनों को नीमच बुलाया और दोनों का निकाह करा दिया. निकाह के दौरान महिला ने स्पष्ट किया था, कि वह शादी जरूर कर रही है, लेकिन अपना धर्म नहीं बदलेगी. लेकिन शादी के बाद फरदीन और उसके परिवार के सदस्य महिला पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगे. जब उसने इंकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई, उसके विचार परिवर्तन का प्रयास किया गया.