दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: दुकान में आग लगने से चार लोगों की मौत, तीन घायल - Palghar last night

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दुकान में आग लगने से एक परिवार को चार सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

दुकान में आग लगने से चार लोगों की मौत
दुकान में आग लगने से चार लोगों की मौत

By

Published : Mar 29, 2021, 12:42 PM IST

पालघर : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दुकान में आग लगने से एक परिवार को चार सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. मोखड़ा थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों में दो नाबालिग शामिल है, जिनकी आयु 10 और 15 साल है.

उन्होंने कहा कि मोखड़ा तालुका के ब्राह्मणगांव में एक दुकान में रात करीब ढाई बजे आग लग गई. पीड़ित इस दुकान में ही रहते थे. अधिकारी ने कहा कि दुकानदार की पत्नी, मां और दो बच्चों की जलकर मौत हो गई. उन्होंने कहा कि दुकानदार तथा उसके दो अन्य बच्चे भी गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें इलाज के लिये नासिक सिविल अस्पताल ले जाया गया है.

पढ़ें : दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जल कर हुआ राख

जिला आपदा प्रकोष्ठ के अधिकारी विवेकानंद कदम ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। एक घंटे में उसपर काबू पा लिया गया. पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान गंगूबाई मोले (78), द्वारका अनंत मोले (46), पल्लवी मोले (15) और कृष्ण मोले (10) के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details