मुजफ्फरनगरः जिले के सिसौली गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. परिजनों ने अपनी बेटी को ही मार डाला (family murdered daughter in muzaffarnagar). परिजनों ने पहले बेहरमी से बेटी का कत्ल किया फिर खेत में जाकर जला दिया. अस्थियों को खेत में दबाया गया. हालांकि, पुलिस को हत्या का सबूत मिल गया है.
ऑनर किलिंग: झूठी आन के लिए परिजनों ने बेटी को मार डाला.... - पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का
मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. परिजनों ने झूठी आन के लिए बेटी को मार डाला(family murdered daughter in muzaffarnagar) .
पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है. युवती एक युवक को प्रेम करती थी. यह परिजनों को नहीं पसंद था. नौ फरवरी को युवती जब घर आई तो परिजनों ने हत्या की साजिश रच ली. आरोप है कि मां गीता ने झूठी आन की खातिर अपने देवर ब्रह्मपाल व जेठ रामपाल, इंद्रपाल तथा रवि व देवेंद्र, संदीप, कुलदीप, धर्मपाल, राजेंद्र की मदद से बेटी को मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने पहले लाश को जलाया फिर बेटी की अस्थियों को खेत में दबाकर पानी चला दिया. इसके बावजूद पुलिस को सबूत मिल गए. उधर, युवती से प्रेम करने वाले युवक ने भी ट्रेन से कटकर जान दे दी. पुलिस ने मां गीता व साजिश में शामिल राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- निर्माणाधीन सुरंग धंसने से मजदूर दबे, 7 निकाले गए 2 की तलाश जारी
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. युवती की हत्या उसके परिजनों ने कर दी. शव जला कर अस्थि खेत में दबा दी, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया. युवती की मां सहित दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. युवती के प्रेमी ने शामली जनपद क्षेत्र में आत्महत्या कर ली.